20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत, नगर पालिका ने रुकवाया निर्माण

एफसीआई गोदाम के पास बसी कॉलोनी में पार्क की भूमि पर अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने पार्षद इमरान कुरेशी के नेतृत्व में बुधवार को उपखंड अधिकारी रवि वर्मा को ज्ञापन दिया।    

2 min read
Google source verification
पार्क की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत, नगर पालिका ने रुकवाया निर्माण

पार्क की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत, नगर पालिका ने रुकवाया निर्माण

निवाई. शहर के एफसीआई गोदाम के पास बसी कॉलोनी में पार्क की भूमि पर अवैध निर्माण को रुकवाने की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने पार्षद इमरान कुरेशी के नेतृत्व में बुधवार को उपखंड अधिकारी रवि वर्मा को ज्ञापन दिया। लक्ष्मीनारायण मीणा, राजेन्द्र पारीक, कजोड़मल, अमन कुमार, भंवरलाल, नारायणलाल, हरिनारायण, हनुमान, मदन, रमेश सहित अन्य अन्य लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि खसरा नंबर 1660 में उक्त कॉलोनी बसी हुई है।

जिसका नक्शा उपनगर नियोजक एवं नगर नियोजक विभाग अजमेर जोन अजमेर तथा वरिष्ठ नगर नियोजक अजमेर जोन अजमेर राज्य सरकार के आदेश क्रमांक 17-6-1999 से पूर्व बसी हुई कॉलोनियों का ले आउट प्लान के 14-12-2001 के पत्र के आधार पर ले आउट प्लान स्वीकृत किया गया है। न्यायालय प्राधिकृत अधिकारी सहायक कलक्टर निवाई ने उक्त आराजी को नगरपालिका निवाई के नाम 14-2-2022 को 90 बी करके प्रकरण संख्या4-2001 सरकार बनाम रामनिवास के उनवान में नगरपालिका को पुर्नग्रहित करने के आदेश जारी किए थे।

ज्ञापन में यह भी बताया कि उक्त खसरा भूमि में भूखंड संख्या 49 में पार्क अंकित किया गया है। उक्त भूमि में कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, जिसे रोका जाए। इस पर उपखंड अधिकारी ने मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी का कहना है कि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है तथा नगरपालिका की ओर से उक्त मामले में न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। नगरपालिका के कर्मचारियों को भेजकर मौके पर निर्माण कार्य रुकवा दिया है।

बेसहारा गायों के लिए बच्चों ने बनाए औषधीय लड्डू
टोडारायङ्क्षसह. गायों में फैल रहे लम्पी वायरस रोग से बचाव को लेकर बासेड़ा स्थित सद्गुरु कृपा विद्या मंदिर संस्थान में गायों के लिए बच्चों ने औषधि लड्डू बनाए। आयुर्वेद औषधि से युक्त सामग्री के लड्डू बनाए गए। संस्था के शिवजीलाल चौधरी ने बताया कि समाजसेवी महावीर, मोहनलाल, पूजा, अनिता, लक्ष्मी, रूकमणी, गौ रक्षक मुकेश देवडावास, दुर्गालाल व आशाराम समेत स्कूली बच्चों के सहयोग से तीन ङ्क्षक्वटल सामग्री के औषधि लड्डू तैयार किए।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग