
Rajasthan Election Result: हरीशचन्द्र मीणा अंत तक नहीं छोड़ पाए मतगणना कक्ष, विजय बैंसला पहले ही हो गए रवाना
राजकीय महाविद्यालय में हुई देवली-उनियारा की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचन्द्र मीणा तथा भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला स्वयं ही बैठे रहे। जब जीत का अंतर बढ़ गया तो भाजपा प्रत्याशी कक्ष से बाहर आ गए। वे कार्यकर्ताओं से कई बिंदुओं पर अलग से बात करने लगे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचन्द्र मीणा अंतिम मतगणना तक कक्ष में बैठ रहे।
लगातार बने दो बार विधायक
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीणा दोबारा विधायक चुने गए हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर को हराया था। अबकी बार विजय बैंसला को हराया है। हरीशचंद मीणा ने देवली और उनियारा क्षेत्र में कई कार्य कराए थे। इसमें कई कॉलेज और सडक़ों का जाल भी है।
- हरीशचंद्र मीणा वोट मिले -1,05001, वोट प्रतिशत- 47.46 प्रतिशत
- निकटतम प्रतिद्वंद्वी- विजय बैंसला, वोट मिले- 85,826, वोट प्रतिशत- 38.79प्रतिशत
-अन्य प्रत्याशी को वोट मिले- 28,807, वोट प्रतिशत, 13.02 प्रतिशत
- शेष प्रत्याशी विक्रम गुर्जर को 19773, ओमप्रकाश को 1554, राजेन्द्र सिंह को 1495, नोटा को 1475 मत मिले
मैं वचन देता हूं
क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराया है। इसी आधार पर जनता ने जीत दर्ज कराई है। फिर से क्षेत्र का विकास कराया जाएगा।
विजेता कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीणा
कमी को अगली बार पूरा किया जाएगा। हार स्वीकार है। इस पर मंथन किया जाएगा। फिर जनता के बीच आएंगे।
विजय बैंसला, भाजपा प्रत्याशी
Published on:
04 Dec 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
