कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाल किया प्रदर्शन
टोंक. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर एवं देहात ब्लॉक कमेटी की ओर से गुरुवार को एलआईसी ऑफिस में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने भाजपा की केन्द्र सरकार की ओर से अडानी समूह के पक्ष में गलत तरीके से एलआईसी, एसबीआई समेत सार्वजनिक संस्थानों को जबरन अडानी समूह में पैसा निवेष करने को मजबूर करने को लेकर प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने घंटाघर चौराहे पर एकत्र होकर एलआईसी ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि शहर अध्यक्ष इरशाद बेग व देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा के नेतृत्व में सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पार्षद राहुल सैनी, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, फोजूराम मीणा, तुर्राब अहमद, मेहमूद शाह, अहसान, भागचन्द गुर्जर, सुभाष मिश्रा आदि मौजूद थे।