18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: बनास में बजरी खनन को लेकर फिर हुआ विवाद, युवक पर हमला कर किया घायल

पिछले दिनों ग्रामीणों की और से बजरी लीज होल्डर्स कर्मियों को अवैध बजरी खनन किए जाने के दौरान खदेडऩे से उपजा विवाद हल ही नही हुआ था कि रविवार को फिर से बनास नदी गहलोद में तडक़े बजरी खनन मामले को लेकर फिर बवाल हो गया।

Google source verification

टोंक. बनास नदी टोंक में बजरी की लीज दिए जाने के बाद बजरी लीज होल्डर्स रॉयल्टी कर्मियों एवं ग्रामीणों के बीच झगड़े थमने का नाम नही ले रहे। पिछले दिनों ग्रामीणों की और से बजरी लीज होल्डर्स कर्मियों को अवैध बजरी खनन किए जाने के दौरान खदेडऩे से उपजा विवाद हल ही नही हुआ था कि रविवार को फिर से बनास नदी गहलोद में तडक़े बजरी खनन मामले को लेकर फिर बवाल हो गया।

इतना ही नही बजरी लीज होल्र्डर्स रॉयल्टी कर्मियों की और से की गई मारपीट में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में युवक के सर में गम्भीर चोटेें आई है। घायल को सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया है। मामले की सूचना मिलने बाद घायल युवक के समर्थकों की भीड़ अस्पताल जमा हो गई।

लोगों ने बाद में सदर पुलिस थाना पहुंच कर बजरी लीज होल्डर्स रॉयल्टी कर्मियों की गिरफ्तारी एवं अवैध रूप से लगे नाकों को हटाने की मांग की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद भी पुलिस थाना पहुंचे जिन्होंने घटना की जानकारी ली।

-थाने में दी शिकायत
बहीर निवासी शमशेर ने सदर पुलिस थाना टोंक में एक रिपोर्ट दी है जिसमें आरोप लगाया है कि रविवार की सुबह वह अपनी मोटर साईकिल से बनास नदी में दोस्त के पास जा रहा था। तभी गाडिय़ों में कुछ रॉयल्टीकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की वही बंदूक दिखा करके मोटर साईकिल में तोडफ़ोड़ गाड़ी में डाल ले गए। शमशेर का कहना है कि बजरी रॉयल्टीकर्मी अवैध रूप से लीज वाली जमीन के अलावा खेतों के आसपास अवैध बजरी खनन करते है जिसका विरोध किया जाता है तो मारपीट करते है।

इस झगड़े में घायल युवक शमशेर को इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है। जिसकी सूचना के बाद गुस्साएं लोगों की भीड़ सदर पुलिस थाना पहुंची। थाने में हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की। डिप्टी सलेह मोहम्मद ने आश्वासन दिया है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।