15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवली के सीआईएसफ में हुआ राजस्थान जेल प्रहरियों का दीक्षान्त समारोह, प्रदेश की जेलों में मिलेगी पोस्टिंग

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थानीय प्रशिक्षण केन्द्र में सोमवार को राजस्थान जेल प्रहरी बैच प्रथम का दीक्षान्त समारोह आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
देवली के सीआईएसफ में हुआ राजस्थान जेल प्रहरियों का दीक्षान्त समारोह, प्रदेश की जेलों में मिलेगी पोस्टिंग

देवली के सीआईएसफ में हुआ राजस्थान जेल प्रहरियों का दीक्षान्त समारोह, प्रदेश की जेलों में मिलेगी पोस्टिंग

देवली. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थानीय प्रशिक्षण केन्द्र में सोमवार को राजस्थान जेल प्रहरी बैच प्रथम का दीक्षान्त समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राजस्थान जेल महानिदेशक एन. आर. के. रेड्डी थे, जिन्होंने 590 महिला व पुरुष जेल प्रहरियों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि रेड्डी ने कहा कि आज से प्रहरी भारत के संविधान के अनुरुप जेल संगठन के सदस्य बन गए है।

प्रदेश की केन्द्रीय कारागाह सहित जेलों की सुरक्षा जिम्मेदारी इन जेल प्रहरियों के कंधों पर होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 केन्द्रीय कारागाह, 26 जिला कारागाह, 7 महिला सुधारगृह, एक किशोरगृह व 39 बंदी खुले शिविर संचालित है, जो कैदियों को पुन: देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रयासरत है। बल के प्राचार्य व डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह ने कहा कि जेल प्रहरियों का बैच 17 जून 2019 से शुरू हुआ। 26 सप्ताह के कड़े व अनुशासित बुनियादी प्रशिक्षण के बाद जेल प्रहरियों को तैयार किया गया है। इससे पहले प्राचार्य ने 10 कम्पनियों के सभी 590 प्रशिक्षाणार्थियों को भारत के संविधान के साथ पूर्व निष्ठा सहित अपने दायित्वों को निर्वहन करने की शपथ दिलाई।
अव्वल को किया पुरस्कृत- समारोह के बीच मुख्य अतिथि रेड्डी व प्राचार्य सिंह ने आंतरिक विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर आरक्षक सुरेश चंद को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इसी प्रकार आउटडोर में आरक्षक ऋषिराज चौधरी, परेड कमाण्डर के लिए विकास कुमार व उपकमाण्डर के लिए महिला आरक्षक नीलम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान महिला जेल प्रहरी आरक्षकों ने योगासन का प्रदर्शन किया।