18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Hotspot: कोरोना हॉटस्पॉट बना बमोर गेट का इलाका हुआ सील, 15 दिन घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे लोग

कोरोना वायरस संक्रमण का गढ़ बन चुके बमोर गेट इलाके को प्रशासन ने रविवार शाम से सील कर दिया। अब इसमें करीब 15 दिन तक किभी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। जो भी लोग इस इलाके में है, वे पूर्णरूप से घरों में ही रहेंगे।

2 min read
Google source verification
Corona Hotspot: कोरोना हॉटस्पॉट बना बमोर गेट का इलाका हुआ सील, 15 दिन घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे लोग

Corona Hotspot: कोरोना हॉटस्पॉट बना बमोर गेट का इलाका हुआ सील, 15 दिन घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे लोग

टोंक. कोरोना वायरस संक्रमण का गढ़ बन चुके बमोर गेट इलाके को प्रशासन ने रविवार शाम से सील कर दिया। अब इसमें करीब 15 दिन तक किभी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। जो भी लोग इस इलाके में है, वे पूर्णरूप से घरों में ही रहेंगे। उन्हें बाहर नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने करीब 1400 घर चिह्नित किए हैं।

इन घरों में रहने वाले लोगों की सूची बनाई गई और सूची के मुताबिक प्रत्येक घर में राशन सामग्री का पैकेट रविवार दोपहर तक पहुंचा दिया गया। ताकि लोग किसी भी सामान की जरूरत महसूस नहीं कर सके। जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने बताया कि बमोर गेट इलाके में अब तक 73 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

इसमें वार्ड 43 व 44 का क्षेत्र है। इसमें बमोर गेट, बटवालों, लुहारों व सुनारों का मोहल्ला शामिल है। ये वो क्षेत्र हैं, जहां पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिव आए लोगों के सम्पर्क वाला है। यहां दूध की व्यवस्था की जिम्मेदारी वार्ड 43 व 44 के पार्षदों ने ली है। वे तय समय पर बिना किसी व्यक्ति को बाहर बुलाए घर-घर तक दूध पहुंचाएंगे।

सील किए गए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें पुलिस तथा भीलवाड़ा से 80 जवानों की एसडीआरएफ की टीम शामिल है। एसडीआरएफ बटालियन प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि जवान लोगों से सम्पर्क कर घर के अंदर ही रखा जा रहा है।

रेड जोन से ग्रीन जोन में आना है - जिला कलक्टर
टोंक. जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने कहा कि शहर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रेड जोन में है। जिला प्रशासन टोंकवासियों के सहयोग से इस चुनौती का मुकाबला कर रहा है। शहर को रेड जोन से ग्रीन जोन में आना है। इसके लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं, धीरज बनाए रखे और व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। सभी लोगों के सहयोग से कोरोना के खिलाफ इस लंबी लडाई को हम जीत पाऐंगे और रेड जोन से ग्रीन जोन मे आ पाएंगे।

रविवार तक 95 लोग कोरोना पॉजिटिव

जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 1710 लोगों के सेम्पल किए गए हैैं। इनमें से 95 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण के लिए घर-घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग की जा रही है।

इन टीमों ने अब तक 6 लाख 48 हजार 998 घरों का सर्वे कर 32 लाख 78 हजार 085 लोगों की स्क्रीनिंग की। वर्तमान में 1343 लोग होम क्वारेन्टीन में है। क्वारेन्टीन फेसेलीटीज में 884 लोग है तथा सआदत अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में 80 लोग है।