
Lok Sabha Result 2019 : टोंक पीजी कॉलेज में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, निर्वाचन विभाग ने की तैयारी पूरी
टोंक. लोकसभा आम चुनाव-2019 (Lok Sabha Election 2019) के तहत संसदीय क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर (Tonk-SAWAI MADHOPUR Lok Sabha ) की मतगणना (Lok Sabha Election Result) गुरुवार सुबह 8 बजे से होगी। लोगों में चर्चा का विषय तथा बहस छिड़ी है कि किस के सर जीत का सेहरा बंधेगा। इसको लेकर लोग कई प्रकार की गणित भी लगा रहे हैं। इन सब का खुलासा गुरुवार को हो जाएगा।
इधर, मतगणना की तैयारी जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी कर ली है। महाविद्यालय के 15 कमरों में 124 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर. सी. ढेनवाल ने बताया कि डाकमत पत्रों की गणना का कार्य कमरा नम्बर 12 में तीन टेबिलों पर होगा। इटीपीबीएस कमरा नम्बर एक में 5 टेबिलों पर होगा।
इसके अलावा संसदीय क्षेत्र के गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 45 फस्र्ट फ्लोर में 12 टेबिलों पर, बामनवास की कमरा 32 एवं 33 फस्र्ट फ्लोर में क्रमश 14 टेबिलों पर, सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र की की मतगणना कमरा नम्बर 29 एवं 30 फस्र्ट फ्लोर में 16 टेबिलों पर, खण्डार विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 39 फस्र्ट फ्लोर में 14 टेबिलों पर, मालपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा नम्बर 6 व 9 ग्राउण्ड फ्लोर में 14 टेबिलों पर, निवाई विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 4 व 5 ग्राउण्ड फ्लोर मेें 16 टेबिलों पर, टोंक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना कमरा नम्बर 13 ग्राउण्ड फ्लोर में 14 टेबिलों पर एवं विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के मतों की गणना कमरा नम्बर 10 एवं 11 ग्राउण्ड फ्लोर में 16 टेबिलों पर की जाएगी।
यह हुआ था मतदान
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए गत 29 अपे्रल को 63.21 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें कुल 19 लाख 43 हजार 668 मतदाता में से 12 लाख 28 हजार 509 ने मतदान किया था।
इसमें 663816 पुरुष तथा 564693 महिलाओं ने मतदान किया था। इसमें पुरुषों का 64.96 तथा महिलाओं का 61.26 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दोनों जिलों के लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान में पुरुष कुल 10 लाख 21 हजार 907 तथा महिला कुल 9 लाख 21 हजार 760 मतदाता थे। इनमें से 6 लाख 63 हजार 816 पुरुषों ने तथा 5 लाख 64 हजार 693 महिलाओं ने मतदान किया था।
लगा रहे तरह-तरह का गणित
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान के बाद कांगे्रस-भाजपा की जीत को लेकर अटकलें चल रही है। वहीं लोगों तरह-तरह से जीत का गणित बता रहे हैं। उनकी अटकलों को पूर्ण विराम गुरुवार को लग जाएगा।
प्रत्याशी भी जता रहे जीत का दावा
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी भी स्वयं की जीत का दावा कर रहे हैं। उन्होंने मतगणना के बाद स्वागत की तैयारी भी कर ली है।
Published on:
22 May 2019 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
