28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक तेलियान तालाब प्रकरण में नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ न्यायालय अवमानना की कार्रवाई में वारंट जारी

विल न्यायाधीश टोंक के सेल अमीन ने नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्रवाई में जारी वारंट को लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे।

2 min read
Google source verification
टोंक तेलियान तालाब प्रकरण में नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ न्यायालय अवमानना की कार्रवाई में वारंट जारी

टोंक तेलियान तालाब प्रकरण में नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ न्यायालय अवमानना की कार्रवाई में वारंट जारी

टोंक. लोक अदालत में दायर शहर के तेलियान तालाब के सौन्द्रर्यकरण के मामले में जारी नोटिस के बाद नगर परिषद ने मौका निरीक्षण किया है। सिविल न्यायाधीश टोंक के सेल अमीन राधेश्याम माहुर गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्रवाई में जारी वारंट को लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे।

read more:मालपुरा नगरपालिका में निदेशालय के आदेशों की नहीं हो रही पालना, पार्षदों ने एसडीएम के नाम निजी सचिव को सौंपा ज्ञापन

जहां से नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा और परिवादी ओम प्रकाश गुप्ता के साथ तेलियान तालाब की वस्तु स्थिति की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। कोर्ट ने 2011 से 2019 तक कई आदेश नगर परिषद को दिए थे।

इसमें तालाब की नियमित सफाई कराने और उसका सौन्दर्यकरण कराने को कहा था, लेकिन नगर परिषद ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर परिवादी ओम प्रकाश गुप्ता ने आयुक्त के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद आयुक्त ने मौका निरीक्षण किया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही सौन्दर्यकरण व सफाई का कार्य कराया जाएगा।

read more:कलक्टर की विदाई पार्टी का फायदा उठा बनास में बजरी खनन के लिए पहुंचे दर्जनों ट्रक, सूचना पर नाकाबंदी कर एसआईटी दल ने पकड़े बजरी से भरे ट्रक

आठवें दिन भी बंद रही इंटरनेट सेवाएं
दूनी. विद्युत निगम की ओर से बिजली बिल जमा नहीं होने से क्षेत्र के चार बीएसएनएल कार्यालय के कनेक्शन काटे जाने के बाद आठवें दिन गुरुवार को भी बंद रही। मोबाइल व इंटरनेट सेवा के चलते उपभोक्ता बैंक व पोस्ट ऑफिस से नकदी आहरण, गैस सिलेण्डर लेने सहित विभिन्न सरकारी कार्य के कराने के लिए भटकते रहे।

read more:फंदे पर झूला कांस्टेबल, कोटा नयापुरा थाने में था तैनात

उल्लेखनीय है की इंटरनेट सेवा बंद होने से बैंक से राशि का आहरण नहीं होने, गैस एजेंसी पर सिलेण्डर नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। वहीं ई-मित्र, अस्पताल, न्यायालय सहित सरकारी कार्यालयों में भी कार्य बाधित रहा। इधर बीएसएनएल मोबाइल भी शो-पीस बने होने से उपभोक्ता परेशान है।

दूनी बैंक ऑफ बड़ोदा प्रबंधक रामअवतार मीणा ने बताया की इंटरनेट सेवा बंद होने से उन्हें उपभोक्ताओं के वाउचर लेकर बड़ा कुआ, टोंक व नगरफोर्ट शाखा पर जाकर सत्यापन कर भुगतान करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बिजली बिल जमा नहीं होने से विद्युत निग की ओर से बीएसएनएल कार्यालय दूनी, घाड़, आंवा व धुवांकला का कनेक्शन काट दिया था। विभाग की लापरवाही के चलते बिल जमा नहीं कराने से सात दिन मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद है।