
मालपुरा. राज्य सडक़ विकास निगम की ओर से खातेदारी भूमि से रिंग रोड निकालने के मामले में उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ ने रोक लगा दी।
मालपुरा. राज्य सडक़ विकास निगम की ओर से खातेदारी भूमि से रिंग रोड निकालने के मामले में उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ ने रोक लगा दी। न्यायाधीश आलोक शर्मा की एकलपीठ ने यह अंतरिम आदेश डिग्गी निवासी नवलकिशोर शर्मा की ओर से अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा के जरिए दायर याचिका पर दिए।
गौरतलब है कि 14 दिसम्बर को जिला कलक्टर, तहसीलदार व अन्य को नोटिस जारी कर न्यायालय ने पूछा था कि याचिकाकर्ता की 6 बीघा 11 बिस्वा भूमि पर बिना अवाप्ति की कार्रवाई के सडक़ क्यों बनवाई जा रही है। वहीं मंगलवार को राजस्व विभाग की ओर से जवाब पेश कर बताया गया कि याचिकाकर्ता की जमीन पर पहले से सडक़ बनी हुई है।
विभाग के 64 वर्ष पूर्व किए गए सेटलमेंट के नक्शे नष्ट हो चुके हैं। कुछ पढऩे भी लायक नहीं है। इससे याचिकाकर्ता की भूमि का चिह्निकरण नहीं किया जा सकता। अदालत ने सुनवाई के बाद राज्य सडक़ विकास निगम को आगामी आदेश तक याचिकाकर्ता की भूमि पर सडक़ नहीं बनाने के आदेश दिए। उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा के तहत देवस्थान विभाग की ओर से डिग्गी में इन दिनों रिंग रोड बनाई जा रही है।
मिसिंग लिंक रोड का किया शिलान्यास
टोडारायसिंह. सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं यातायात मंत्री युनूस खान ने कहा कि यातायात सुलभता के लिए प्रदेश के साथ क्षेत्र में भी सडक़ों का जाल बिछाया गया है। इसमें धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। मंत्री खान ने मंगलवार को नगरपालिका सभागार में कार्यकर्ताओं से यह बात कही।
वे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत दाबड़दुम्बा से केकड़ी सडक़ मिसिंग लिंक रोड का शिलान्यास करने से पहले टोडारायसिंह में रूके थे। उन्होंने बताया कि 320 करोड़ रुपए की लागत से करीब 105 किलोमीटर लम्बा दूदू - छाण 37 ए स्टेट हाइवे जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने 32 करोड़ रुपए की लागत से टोडारायसिंह से बोटून्दा सडक़ निर्माण शुरु होने के साथ बावड़ी से दाबड़दुम्बा वाया टोडारायसिंह मिसिंग लिंक रोड निर्माण के अलावा डिग्गी मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 18 करोड़, गौरवपथ के लिए 36 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की जानकारी दी।
विधायक कन्हैयालाल चौधरी की ओर से टोडारायसिंह में संचालित विश्राम गृह मरम्मत व सौंदर्यकरण की मांग पर उन्होंने 43 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन, जिला महामंत्री रामचन्द्र गुर्जर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुनील भारत, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गालाल बैरवा, पूर्व देहात मंत्री राजनारायण पारीक, महामंत्री प्रहलाद चावला, पार्षद सत्यनारायण सैनी, अवधेश, आशीष विजयवर्गीय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Published on:
20 Dec 2017 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
