
पाइप लाइन लीकेज होने से मकानों में आई दरारें, लोगों में दहशत का माहौल
मालपुरा. उपखंड के डिग्गी में पेयजल पाइप लाइन लीकेज होने से मकानों में दरारे आ गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल हो गया। आधा दर्जन सें ज्यादा मकानों में दरार आ गई। नायब तहसीलदार, कनिष्ठ अभियंता हंसा चौधरी व पुलिस अधिकारीयों ने मौका मुआयना किया। डिग्गी ग्राम में कल्याण जी के मंदिर के पीछे स्थित कल्याण कॉलोनी में मकानों में दरार आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
लोगों ने मकानों में दरार आने की सूचना पुलिस प्रशासन और जलदाय विभाग को दी। सूचना पर डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता हंसा चौधरी मामले से अवगत होने डिग्गी पहुंची। जहां पानी की पाइप लाइन में रिसाव होने की जानकारी मिली।
कनिष्ठ अभियंता ने मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। रिसाव होने से नाथू लाल गुजराती, दीपक मीणा, बबलू मीणा, राजकुमार पाराशर, सुरजमल लालाजी सहित दो तीन अन्य लोगों के मकानों में दरारें आ गई । मामले को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। विधायक कन्हैया लाल चौधरी भी मौके पर पहुंचे तथा परिवारों से मिले। लोगों ने मांग की है कि समस्या का समाधान कराया जाए। लोगों ने बताया कि पानी के लीकेज से मकानों की पट्टी का टूटने के कगार पर है।
विद्युत डीपी का सामान चोरी
मालपुरा. उपखंड के लांबाहरिङ्क्षसह थाना अंतर्गत काटोली ग्राम पंचायत के नयागांव जाटान में चोर शनिवार रात विद्युत डीपी को तोडकऱ सामान चोरी कर ले गए। नया गांव जाटान के बैजनाथ चौधरी ने बताया कि चोरों ने रात के समय गांव में लगी विद्युत डीपी को खोलकर नीचे गिरा दिया तथा उसमें से तांबा व ऑयल चोरी कर ले गए, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों को दी है।
Published on:
17 Oct 2022 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
