19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट अंडर-17: जयपुर शहर बना चैम्पियन

फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा को 7 विकेट से हरायाकुशाग्र ओझा बने मैन ऑफ द मैचमैन ऑफ द सीरीज रहे शौर्यवर्धनतीसरे स्थान पर एसएस बीकानेर और चौथे स्थान पर उदयपुर की टीम रहीशिक्षा विभाग की ओर से टोंक शहर के गांधी खेल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता की चैम्पियनशिप जयपुर शहर ने हासिल की है। गुरुवार को शहर के गांधी खेल मैदान पर अयोजित फाइनल मैच में जयपुर शहर ने भीलवाड़ी की टीम को सात विकेट से हराया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Oct 19, 2023

क्रिकेट अंडर-17: जयपुर शहर बना चैम्पियन

क्रिकेट अंडर-17: जयपुर शहर बना चैम्पियन

क्रिकेट अंडर-17: जयपुर शहर बना चैम्पियन
फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा को 7 विकेट से हराया
कुशाग्र ओझा बने मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द सीरीज रहे शौर्यवर्धन
तीसरे स्थान पर एसएस बीकानेर और चौथे स्थान पर उदयपुर की टीम रही
शिक्षा विभाग की ओर से टोंक शहर के गांधी खेल मैदान में चल रही राज्य स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता की चैम्पियनशिप जयपुर शहर ने हासिल की है। गुरुवार को शहर के गांधी खेल मैदान पर अयोजित फाइनल मैच में जयपुर शहर ने भीलवाड़ी की टीम को सात विकेट से हराया।


नियंत्रण कक्ष के सुरेश बुंदेल ने बताया कि जयपुर शहर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भीलवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में जयपुर शहर की टीम ने 14.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जयपुर के कुशाग्र ओझा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए।


जयपुर के ही यथार्थ भारद्वाज ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली। कृष्णा सैनी ने तीन तथा नील सिंगोदिया ने 2 विकेट लिए। भीलवाड़ा के ओपनर शुभम शर्मा ने 39 रन बनाए। हृदयांश ने 2 तथा सम्भव मेहता ने एक विकेट लिया।


हार्ड लाइन मैच बीकानेर ने जीता

इधर, दूसरे मैदान पर प्रतियोगिता का हार्ड लाइन मैच खेला गया, जिसमें एस. एस. बीकानेर ने उदयपुर को 9 रन से हरा दिया। एस.एस. बीकानेर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में उदयपुर की टीम 10 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। एस.एस. बीकानेर के रॉबिन ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।


प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल परिसर में सम्पन्न हुआ, जहां विजेता और उप विजेता टीमों को अतिथियों की ओर से ट्रॉफी, प्रतीक चिन्ह, मैडल्स और मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में प्रतियोगिता संयोजक शंकर शम्भू गोगवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिनियुक्त 242 कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया थी। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमेश सिंह ने की।


विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता सैयद मेहमूद शाह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल चौधरी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी शिव प्रसाद मीणा, सुरेन्द्र कुमार पुरोहित, राजेश भार्या, गोरधन हिरोनी और सुरेश विजयवर्गीय रहे। मंच संचालन शिवराज बैरवा ने किया। इस मौके पर विजय राजन, पवन कुमार शर्मा, श्योजी लाल बैरवा, सैयद शाहीन अफरोज, मुशीर अहमद, अब्दुल मुनीम, आदि मौजूद रहे।

23 से शुरू होगी एथलेक्टिस

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहना के तत्वावधान में शिक्षा विभाग की अंडर-17 व 19 जिला स्तरीय एथलेक्टिस प्रतियोगिता 23 से 26 अक्टूबर तक अम्बेडकर खेल स्टेडियम में होगी। प्रधानाचार्य कृष्णा चौधरी ने बताया कि छात्र वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 नवम्बर सुबह 8 बजे होगा। प्रतियोगिता में जिलेभर की टीमें शामिल होंगी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग