
टोंक नगर परिषद की चुप्पी, एक दर्जन पर करोड़ो रुपए नगरीय कर बकाया
टोंक. नगर पालिका मालपुरा तथा निवाई तो नगरीय विकास कर वसूल कर रही है, लेकिन नगर परिषद टोंक लाखों रुपए के बकाया पर चुप्पी साधे बैठी है। जबकि शहर की एक दर्जन संस्थाओं पर ही करीब एक करोड़ रुपए बकाया है। इसके बावजूद नगर परिषद उक्त राशि वसूलने में अनदेखी बरत रही है।
नगर परिषद के राजस्व अधिकारी मोतीशंकर नागर ने बताया कि शहर के 13 संस्थानों पर 23 लाख 22 हजार 264 रुपए बकाया है। वहीं विद्युत वितरण निगम पर 70 लाख रुपए है। ऐसे में नगर परिषद उक्त राशि नहीं वसूल रही है।
उन्होंने बताया कि आदर्श विद्या निकेतन बड़ा तख्ता पर 143963, सिंगोदिया सीमेंट पर 66118, आदर्श माध्यमिक विद्यालय दूरसंचार केन्द पर 38232्र, जानकी बाई धर्मशाला 56917, मदरलैण्ड स्कूल पर 168325, टैगौर बाल निकेतन पर 176436, शीतल होटल रिसोर्ट पर 89071, रतनगिरी कटला पर 35721, इसूजु गारमेंट पर 1362062, होंडा शोरूम पर 34184, कृष्णा मार्बल पर 15834 तथा सुमित गार्डन पर 52649 रुपए बकाया है।
इसके नोटिस भी जारी किए गए हैं। इधर, नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा ने बताया कि 31 मार्च तक नगरीय कर जमा कराने वालों को छूट दी जाएगी। इस तिथि के बाद ये छूट नहीं मिलेगी।
24 लाख रुपए के नगरीय विकास कर वसूले
निवाई. स्थानीय नगर पालिका के तत्वावधान में सोमवार को अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी के नेतृत्व में नगरीय विकास कर वसूली अभियान चलाया गया, जिससे कटला मालिकों एवं विद्यालयों के संस्था प्रधानों में हडक़म्प मच गया।
सफाई निरीक्षक बाबूलाल शर्मा ने बताया कि नगरपालिका दस्ते द्वारा अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी के नेतृत्व में नगरीय विकास कर वसूली अभियान चलाया गया, जिसमें डॉ. के एन मोदी विश्वविद्यालय सहित कई बड़े प्रतिष्ठानों का बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किए एवं उनको निर्देश दिए की टेक्स जमा नहीं करवाएंगे तो उनके संस्थानों को नगर पालिका द्वारा सीज कर दिया जाएगा एवं जूर्माना भी वसूल किया जाएगा।
इस दौरान शहर में झिलाय रोड, शिवाजी पार्क वनस्थली मोड़ एवं टोंक रोड कई स्थानों पर प्रतिष्ठानों से 24 लाख रुपए की बकाया राशि वसूल गई। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, यूडी टैक्स प्रभारी अनीशा मीणा एवं धर्मचंद जैन सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
27 Mar 2019 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
