21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, हादसे को लेकर पुलिस ने खदेड़ा

बीसलपुर बांध सहित आस पास के क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर जारी रहने के बाद के बाद रविवार को मौसम साफ होने के साथ ही बीसलपुर में पिकनिक मनाने पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

2 min read
Google source verification
बीसलपुर बांध पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, हादसे को लेकर पुलिस ने खदेड़ा

बीसलपुर बांध पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़, हादसे को लेकर पुलिस ने खदेड़ा

राजमहल. बीसलपुर बांध सहित आस पास के क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर जारी रहने के बाद के बाद रविवार को मौसम साफ होने के साथ ही बीसलपुर में पिकनिक मनाने पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार को छुट्टी का दिन होने से बीसलपुर में पिकनिक मनाने निकटवर्ती गांव कस्बों सहित जयपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा आदि जिलों से दिनभर पर्यटकों की आवाजाही जारी रही।

पर्यटकों ने बीसलपुर बांध के करीबी पहाड़ी क्षेत्र में गिरते झरनों में तो कई लोगों ने पवित्र दह में नहाने का लुत्फ उठाया। लोगों ने गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में फूल मालाओं के साथ विल्व पत्रों से सजाई गई शिव पार्वती की झांकी के दर्शन कर मन्नते मांगी। कई पर्यटकों ने पवित्र दह में नौकायन का लुत्फ उठाया वही गई लोगों ने बांध के जलभराव को निहारा। पवित्र दह के गहरे पानी में पिकनिक मनाते कई युवाओं को हादसे की आशंका के चलते बार-बार बीसलपुर पुलिस चौकी के जवानों को यहां से लोगों को खदेडऩा पड़ा।

पानी की आवक जारी

राजमहल. बीसलपुर बांध सहित करीबी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार जारी मानसून की मेहरबानी के चलते हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक जारी है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान लगातार जारी बारिश के चलते बांध के गेज में जलापूर्ति के लिए हो रही पानी की निकासी के बाद रविवार शाम 10 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


बीसलपुर बांध परियोजना के सहायक अभियंता प्रतीकचौधरी ने बताया कि बांध का गेज शनिवार सुबह 6 बजे 309.39 आरएल मीटर दर्ज किया था। इसमें 9.137 टीएमसी पानी का कुल भराव था। बांध के करीबी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण बांध का गेज रविवार शाम 7 बजे तक 10 सेमी की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 309.50 आरएल मीटर हो गया। इसमे 9.438 टीएमसी पानी का भराव हो गया है।

बाढ़ नियंत्रण केन्द्र बीसलपुर देवली की गेज रिपोर्ट के अनुसार बांध के जलभराव में सहायक बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज 3 मीटर पर चल रहा है। इसमें 8.40 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज जारी है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 47 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

सीजन की अब तक कुल 355 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसी प्रकार बांध परियोजना के अधीन आने वाले धुवां स्थित मोती सागर बांध में बीते 24 घंटों के दौरान हुई 74 एमएम बारिश के चलते बांध के गेज में 3 फीट 49 इंच पानी की आवक दर्ज की गई है। कुल 17 फीट भराव क्षमता वाले मोती सागर बांध का गेज शनिवार को 4 फीट 11 इंच था तो रविवार 7 फीट 6 हो गया है। इसी प्रकार दाखियां बांध में एक फिट 3 इंच पानी की आवक दर्ज की गई है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग