27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक जिले में तूफान ने मचाई तबाही, हादसों में 12 जनों की मौत

टोंक। जिले में गुरुवार रात साढ़े दस बजे बाद आए तूफान ने तबाही मचाई। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 12 जनों की मौत हो गई। दर्जनों मकान गिर गए और सैकड़ो पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

May 26, 2023

टोंक जिले में तूफान ने मचाई तबाही, हादसों में 12 जनों की मौत,टोंक जिले में तूफान ने मचाई तबाही, हादसों में 12 जनों की मौत

टोंक जिले में तूफान ने मचाई तबाही, हादसों में 12 जनों की मौत,टोंक जिले में तूफान ने मचाई तबाही, हादसों में 12 जनों की मौत


टोंक जिले में तूफान ने मचाई तबाही, हादसों में 12 जनों की मौत
टोंक। जिले में गुरुवार रात साढ़े दस बजे बाद आए तूफान ने तबाही मचाई। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 12 जनों की मौत हो गई। दर्जनों मकान गिर गए और सैकड़ो पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। दर्जनों मवेशी और पक्षियों की मौत हुई है।जिले में गुरुवार रात आए तूफान से जिले में बिजली पानी की आपूर्ति ठप हो गई। वहीं जिले में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए अधिकारी सुबह से फील्ड में दौड़ पड़े। बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ।

कहां कहां हुई मौतें
.............

टोंक. टोंक के धन्ना तलाई क्षेत्र में तूफान से टीन शेड पर दीवार गिरने पर पोता-पोती व दादा की मौत हो गई। तीन जनों की मौत से इलाके में दुख की लहर दौड़ गई।
.......
दो वृद्ध तथा एक 14 वर्षीय बच्चे की मृत्यु
निवाई. उपखंड क्षेत्र में बीती रात आए तेज अंधड में दो वृद्ध तथा एक 14 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई। पांच जने घायल हो गए। कई मवेशियों के जख्मी हो गए।
...................
प्राकृतिक आपदा ने छीनी दो किसानों की जिंदगी
दूनी. तहसील क्षेत्र में गुरुवार देर रात आई तेज आंधी व आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया। हुई प्राकृतिक आपदा में खेत पर रखवाली कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने व दूसरे की टीन शेड निर्मित मकान के गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस ने दूनी अस्पताल में दोनो मृतक किसानों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।
...............
चार वर्षीय बालिका की मौत
टोडारायसिंह के गेदिया गांव चार वर्षीय बालिका अनुष्का भांड तूफान की चपेट में आने से मौत हुई। इसके अलावा आधा दर्जन घायल हो गए। जिन्हे टोंक सआदत हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
...............
बाड़े में सो रहा था, आई मौत
पचेवर थाना क्षेत्र के गांव अरनिया में बाड़े में सो रहे भागीरथ पुत्र श्रीलाल जाति जाट पर नीम का पेड़ उखड़कर कच्ची दीवार व टीनशेड पर गिरने व उसके नीचे दबने से उसकी मृत्यु हो गई। जिस की लाश को सीएचसी डिग्गी की मोर्चरी में रखवायी गई है।अब पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जावेगी। साथ ही दीवार के नीचे करीब 10-12 बकरियां दब गई। जिससे उनकी मृत्यु हो गई है।
............
मकान ढहने से किसान की मौत
दूनी. टोकरावास गांव स्थित कुएं पर बने कच्चे मकान के ढहने से किसान की मौत।
खेत की रखवाली को गया था, रात को आए तेज अंधड़ में हादसा हुआ।

बिजली गिरने से युवक मरा
आवां. गांव में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई।