21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फार्म पौण्ड में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव परिजनों को सौंपा

तीन दिन से लापता हरियाणा निवासी एक युवक का शव का गुरुवार दोपहर उपखण्ड के मांदोलाई तन खेत में स्थित फार्म पौण्ड में मिला।  

2 min read
Google source verification
फार्म पौण्ड में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव परिजनों को सौंपा

फार्म पौण्ड में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव परिजनों को सौंपा

टोडारायसिंह . क्षेत्र में तीन दिन से लापता हरियाणा निवासी एक युवक का शव का गुरुवार दोपहर उपखण्ड के मांदोलाई तन खेत में स्थित फार्म पौण्ड में मिला। पौण्ड में युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाइक समेत निकाल कर टोडारायङ्क्षसह सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।

थाना प्रभारी भागीरथ ङ्क्षसह ने बताया कि मजेबीसी थाना असंद जिला करनाल (हरियाणा) निवासी मृतक नरेन्द्र ङ्क्षसह (22) पुत्र प्रीतम ङ्क्षसह निवासी है। गुरुवार सुबह मांदोलाई निवासी रामधन शर्मा के खेत में स्थित फार्म पौण्ड में पानी पर चप्पल मिलने पर शव होने की संभावना जताई।

सूचना पर टोडा व लाम्बाहरिङ्क्षसह पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से पानी में शव व उसके साथ बाइक को बाहर निकाला, जिसकी शिनाख्त हरियाणा निवासी नरेन्द्र ङ्क्षसह के रूप में की। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र पिछले दिनों से क्षेत्र में मूंग की फसल कटाई की कम्पायन मशीनों पर काम करता था। मृतक के अन्य साथियों के अनुसार नरेन्द्र गत 13 सितम्बर को मांदोलाई से खाना लेने बाइक से गया था।

पुलिस ने प्रथम ²ष्टया खेत की मैर पर बाइक फिसलने से असंतुलित होकर फार्म पौण्ड में बाइक समेत गिरने तथा पानी में डूबने से उसकी मृत्यु होने की संभावना जताई है। इधर, देर शाम तक खाना लेकर नहीं लौटने पर साथियों ने उसकी तलाश की। मोबाइल बंद होने पर मशीन मालिक ने लापता नरेन्द्र के खिलाफ बुधवार को टोडारायसिंह थाने में बाइक लेकर फरार (गुमशुदा) होने की रिपोर्ट दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी है। रिपोर्ट मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

बाइक बरामद, आरोपी को जेल भेजा
बनेठा. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के दर्ज प्रकरण में आरोपी युवक को 24 घंटे में तलाश कर उसकी निशानदेही से चोरी गई बाइक को बरामद किया है। बनेठा थानाधिकारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र की मालियों की ढाणी निवासी राजेश पुत्र बजरंग लाल माली ने मंगलवार को बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी राजू पुत्र लल्लू कीर निवासी छावनी पुरानी टोंक को गिरफ्तार किया है। तथा उससे पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।आरोपी को गुरुवार को उनियारा स्थित न्यायालय मे पेश किया गया,जहां न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भिजवाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग