28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tonk News: बनास नदी के तेज बहाव के बीच पानी में शव मिलने से मची अफरा-तफरी

Rajasthan News: बनास नदी के तेज बहाव के बीच पानी में शव मिलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना सुरेली के पास बनास नदी की है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Suman Saurabh

Sep 07, 2024

dead body was found in the water amid the strong flow of Banas rive

Representative Photo

टोंक। जिले में बनास नदी के तेज बहाव के बीच पानी में शव मिलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शव मिलने की सूचना पर बनेठा और बरोनी थाना की पुलिस मौके पर SDRF की टीम के साथ पहुंची है। घटना सुरेली के पास बनास नदी की है। जहां राहगीरों ने शनिवार सुबह बनास नदी के तेज़ बहाव के बीच भंवर में शव को देखा। कुछ ही समय बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। आशंका का है कि पानी में मिला शव बनास नदी में तीन दिन पहले डूबे ट्रक ड्राइवर सतपाल का हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। SDRF की टीम शव को बाहर लाने के प्रयास में जुटी है। दूसरी ओर, इस वक्त क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण बनास नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। इसको लेकर SDRF को शव निकालने में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है।

त्रिवेणी नदी में बहाव तेज से बीसलपुर में पानी की भरपूर आवक

इधर, टोंक, अजमेर और जयपुर की लाइपलाइन कहे जाने वाली बीसलपुर बांध के शुक्रवार को गेट खोल दिए गए। त्रिवेणी नदी में बहाव तेज होने के कारण बीसलपुर बांध में पानी की भरपूर आवक हो रही है। शुरुआत में प्रशासन ने बीसलपुर के 2 गेट खोले थे, कुछ ही घंटे के बाद 2 और गेटों को खोला गया था। वर्तमान में बीसलपुर बांध के 6 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। यह सभी गेट दो से तीन मीटर की हाइट से खुले हुए हैं। त्रिवेणी नदी का गेज अब भी तेजी से चल रहा है। यही रफ्तार रही तो आज शाम तक बीसलपुर बांध के और भी गेट खोले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नदियां उफनी, बांध ओवरफ्लो, जयपुर में भारी बारिश, 10 सितंबर तक यहां अति भारी बारिश…