
युवक पर तलवार से किया जानलेवा हमला
युवक पर तलवार से किया जानलेवा हमला
एक लाख रुपए भी लूट ले गए
टोंक. सदर थाना क्षेत्र के टोंक शहर के समीप बाड़ा तिराहे पर बुधवार सुबह एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इससे घायल युवक को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल के बयान लिए हैं। पुलिस के मुताबिक हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया।
घायल ने आरोपियों पर एक लाख रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है। सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घायल बाड़ा जेरकिला निवासी जावेद (30) पुत्र समशू है। वह बुधवार सुबह करीब 9 बजे घर से पेट्रोल पंप पर अपने भाई शाहिद को एक लाख रुपए देने जा रहा था।
तभी बाड़ा तिराहे के पास पुरानी रंजिश को लेकर बाड़ा जेरकिला निवासी अरबाज, नफीस, नाजिम, इमरान, आबिद, शाहिद निवासी बड़ा जेर किला ने उसे रोक लिया और सरिया, लाठी और तलवार से हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गया। हमलावरों ने उसकी जेब में रखे एक लाख रुपए लूट लिए। वे जावेद को सडक़ पर छोडकऱ चले गए।
Published on:
18 Oct 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
