21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत पर गए युवक की मौत, शव के पास जलती मिली टॉर्च

निवाई के दतवास थाना क्षेत्र के भगवतपुरा गांव में खेत पर सिंचाई करने गए किसान दयाराम पुत्र तेजा राम मीना उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई।  

less than 1 minute read
Google source verification
खेत पर गए युवक की मौत, शव के पास जलती मिली टॉर्च

खेत पर गए युवक की मौत, शव के पास जलती मिली टॉर्च

निवाई के दतवास थाना क्षेत्र के भगवतपुरा गांव में खेत पर सिंचाई करने गए किसान दयाराम पुत्र तेजा राम मीना उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोसटमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से शुक्रवार शाम को खाना खाकर डेढ किलोमिटर दूर अपने खेत पर पलाई करने के लिए निकला गया था।

पास में टार्च जल रही थी

मृतक के रिश्तेदार शंकर ने बताया कि जब वो भी रात को करीब बारह बजे खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए पहुंचा तो दयाराम के पास टार्च जल रही थी और वो अचेत पड़ा हुआ था। शंकर अन्य लोगों की सहायता से दयाराम को निवाई सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर चिकित्कों ने दयाराम का परीक्षण कर टोंक सआदत अस्पताल के लिए रवाना कर दिया।

प्रथम दृष्ट्या ठंड से मौत होना पाया

यहां पर आपातकालीन में पहुंचने पर चिकित्सकों ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया। जहां पर दतवास एएसआई रूपसिंह व कांस्टेबल कन्हैया लाल पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या ठंड से मौत होना पाया है। मृतक के एक 11 साल का बच्चा व 10 साल की बच्ची है। मृतक खेती के अलावा ड्राईवरी व हलवाई का काम भी करता था।

चार भाई है

परिजनों ने बताया कि मृतक के पिताजी की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक सहित परिवार में 4 भाई है। इनमें से 6 साल पहले बड़ा भाई रघुनाथ की भी बीमारी से मौत हो गई। इसी प्रकार एक भाई हरनाथ उम्र 38 वर्ष है जो भी मंदबुद्धि है। इसी प्रकार सबसे छोटा भाई बसराम उम्र 34 वर्ष भी मूक बधिर है। सूचना पर पूर्व विधायक निवाई कमल बैरवा सहित अन्य लोग भी सआदत अस्पताल पहुंचे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग