27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसलों को पानी पिलाने गए किसान की मौत, पुलिस ने की जांच शुरू

मेहंदवास पुलिस थानांतर्गत छान बास सूर्या गांव के खेत में फसलों को पानी पिलाने गया एक किसान सन्देहास्पद हालत में मृत मिला।  

less than 1 minute read
Google source verification
फसलों को पानी पिलाने गए किसान की मौत, पुंलिस ने की जांच शुरू

फसलों को पानी पिलाने गए किसान की मौत, पुंलिस ने की जांच शुरू

जिले के मेहंदवास पुलिस थानांतर्गत छान बास सूर्या गांव में शुक्रवार को खेत में फसलों को पानी पिलाने गया एक किसान सन्देहास्पद हालत में मृत मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द किया। सीताराम (47) पुत्र लखमा बैरवा निवासी छान बास सूर्या शुक्रवार तडक़े 4 बजे आधोली के खेत में फसलों की सिंचाई के लिए पानी पिलाने गया था। इस दौरान ही खेत मालिक सिद्धकरण वहां पहुंचा तो सीताराम बैरवा मृत हालत में पड़ा हुआ था। जिसने परिजनों को सूचना दी। घटना का पता चलते ही मेहंदवास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका स्थिति का जायजा लिया। पुलिस और मौके पर पहुंचे परिजनों ने सीताराम को टोंक सआदत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक भिड़ंत में दंपती समेत चार घायल, दो टोंक रैफर

उनियारा इंदरगढ़ मार्ग पर खातोली के पास आमने-सामने की बाइक भिड़ंत में चार जने घायल हो गए। जिनमें से दो जनों को एंबुलेंस की सहायता से टोंक रैफर किया गया। दो का उनियारा चिकित्सालय में उपचार जारी है।
हैड कांस्टेबल देवराज ने बताया कि सार सोप से उनियारा होते जरखोदा जाते समय पति महावीर पुत्र गोपी लाल धोबी निवासी जरखोदा एवं उसकी पत्नी रामधनी दोनों बाइक पर जा रहे थे।

तभी सामने से आ रहे बाइक सवार बबलू पुत्र हेमराज बैरवा निवासी गांगली एवं बंटी पुत्र देशराज बैरवा निवासी लाखेरी दोनों गांगली से उनियारा की ओर आ रहे थे। तभी आमने-सामने की दोनों में भिड़ंत हो गई। इससे दंपती समेत चारों जने घायल हो गए। घायल बबलू एवं बंटी दोनों को एंबुलेंस की सहायता से टोंक रैफर कर दिया गया। वहीं महावीर एवम उसकी पत्नी रामधनी का उनियारा चिकित्सालय में उपचार जारी है। दोनों की बाइक पूरी तरह आपस में भिडऩे के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गई।