टोंक. अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा पंचायत टोंक की बैठक छावनी क्षेत्र में एक निजी आवास पर अध्यक्ष विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि 19 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में विप्र सेना की तरफ से ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन हो रहा है। जिसमें सभी समाज बंधु शामिल होंगे। क्योंकि संगठित समाज ही सभी समस्याओं का समाधान है।
सामूहिक मिलना, सामूहिक बैठना, सामूहिक चिंतन से ही समग्र समाज का उत्थान संभव है। विप्र सेना के जिलाध्यक्ष भानु गौतम ने सभी समाज बंधुओं को ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने का निमंत्रण दिया। ब्राह्मण महापंचायत ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए आयोजित हो रही है। बैठक में रामेश्वर शर्मा, पुष्कर शर्मा, शंभू शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, भंवर लाल शर्मा, योगेश शर्मा, कपिल शर्मा, सोनू शर्मा, नमो नारायण गौतमए,बालकिशन शर्मा, योगेंद्र शर्मा सहित सभी समाज बंधु उपस्थित थे।