
पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, एक माह की मासूम को गोद में ले कलक्ट्रेट के बाहर सडक़ पर बैठ किया प्रदर्शन
टोंक. कांस्टेबल मुकेश जाट की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर गुरुवार को लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। जाट समेत कई समाजों के लोग गुरुवार दोपहर डाक बंगले में एकत्र हो गए। वे पुलिस तथा प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। जहां वे इस मुख्य मार्गपर धरना देकर बैठ गए।
उनके साथ मुकेश जाट की पत्नी कैलाश देवी अपनी एक माह की पुत्री को लेकर काफी देर तक तेज धूप में बैठी रही। नाराज लोग जिला कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग कर रहे थे। करीब आधा घंटे बाद भी कोईअधिकारी उनकी समस्या जानने के लिए नहीं पहुंचा।
जब लोगों का आक्रोश बढ़ गया तो अतिरिक्त जिला कलक्टर कलक्टे्रट परिसर पहुंचे और लोगों से ज्ञापन लिया। इसमें उन्होंने हत्या के मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं लोगों ने चेतावनी दी कि 10 दिन में हत्या के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो जनअंदोलन करेंगे।
read more:पूर्व प्रधान पति की गला रेतकर हत्या
गौरतलब हैकि गत 26 जुलाई को कांस्टेबल मुकेश जाट की मेहंदवास में चाकू से वारकर हत्या कर दी गई थी। उसके छोटे भाई मुकेश ने नामजद मामला मेहंदवास थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
समाज के शंकर चौधरी ने बताया कि गत 26 अगस्त को कलक्टे्रट में किए गए प्रदर्शन के दौरान प्रशासन तथा पुलिस ने जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक मामला फाइलों से बाहर नहीं निकला है। इससे जाट समेत अन्य समाजों में नाराजगी है। मृतक की पत्नी कैलाशी व बहन रानी समेत अन्य ने बताया कि कांस्टेबल की हत्या का मामला पुलिस नहीं सुलझा रही है।
जबकि पुलिस के पास सभी सबूत मौजूद है। इसमें लापरवाही बरने से नाराजगी बनी हुई है। एडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इसेक लिए 10 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पोखरलाल जाट, नीलिमा सिंह आदि मौजूद थे।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News
Published on:
06 Sept 2019 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
