12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलापूर्ति की मांग को लेकर पार्षदों ने दिया धरना

देवली. शहर के करीब आधा दर्जन वार्डों में नियमित व पर्याप्त जलापूर्ति कराने की मांग को लेकर मंगलवार को पार्षदों ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया। बाद में उपखण्डअधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
tonk

देवली में पर्याप्त व नियमित जलापूर्ति को मांग को लेकर धरने पर बैठे पार्षद।

देवली. शहर के करीब आधा दर्जन वार्डों में नियमित व पर्याप्त जलापूर्ति कराने की मांग को लेकर मंगलवार को पार्षदों ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया। बाद में उपखण्डअधिकारी को ज्ञापन सौंपा।धरने पर बैठे पार्षद भीमराज जैन, विवेकानंद वैष्णव, सुमित्रा सैन आदि ने बताया कि वार्ड एक ,2,3 व एजेंसी एरिया क्षेत्र के वार्ड 17,18 व 19 में गत काफी समय से अपर्याप्त व अनियमित जलापूर्ति हो रही है।

वार्ड से एक से 3 में भी अनियमित जलापूर्ति हो रही है। यहां तय समय के स्थान पर कर्मचारी मनचाहे समय जलापूर्ति शुरू कर देते हंै। ऐसे में इन क्षेत्रों से जुड़े लोग पानी भरने से वंचित हो रहे है। इधर, एजेंसी एरिया के वार्ड 17 से 19 की साकेत कॉलोनी, गुर्जर मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला, डाक बंगला, नेवरबाग सहित कॉलोनियों में अपर्याप्त जलापूर्ति हो रही है।

विभागीय कर्मचारी इन क्षेत्रों में एक घंटे जलापूर्ति का दावा कर रहे हैं। जबकि हकीकत में यहां महज 10 मिनट ही पानी दिया जा रहा है। मजबूरन लोग हैण्डपम्पों से पानी लाकर काम चला रहे हंै। इस सम्बन्ध में कई बार विभाग के अभियंताओं को कहा गया, लेकिन उन्होंने समस्या को नजरअंदाज कर दिया।

बाद में पार्षदों ने उपखण्ड अधिकारी देवली को ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर को बीसलपुर पेयजल योजना से जोडऩे, शहर में पानी के भण्डारण की क्षमता बढ़ाने, प्रतिदिन 2 घंटे जलापूर्ति करने व तय समय पर जलापूर्ति की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी कि, एक पखवाड़े में समाधान नहीं करने पर प्रदर्शन कर देवली बंद कराया जाएगा।

ज्ञापन देने में पार्षद आबिद हुसैन, राजेन्द्र तेजी, हरेन्द्र बैरवा कांगे्रस नेता गिरिराज उपाध्याय, टीकम सैन, चांदमल जैन, मोहिब आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image