टोंक. जिले के ग्राम डारडा हिन्द के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। जिसमें गांव की 35 किमी सार्वजनिक तार बंदी के लोहे की खम्बियां चोरी किए जाने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि चोरी के आरोपी को गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव डारडा हिन्द में अब तक पांच चोरी की घटनाएं हो चुकी है।
इस मामले में एक बार तो रामसहाय यादव के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दी गई थी तथा चोर को पकड़ करके भी पुलिस ले गई थी लेकिन उसको छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरी बार भी रामसहाय यादव के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी लेकिन उसकी भी न तो बरामदगी हुई न ही गिरफ्तारी। ग्रामीणों ने मांग की है कि चोरी गई खम्बिया बरामद की जाए तथा चोर को गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन देने वालों में रामेश्वर, राजाराम, गिरिराज, सीताराम, भगवान, अन्नू, रोडू, श्योजी आदि शामिल थे।