
सांसद जौनापुरिया ने मुख्य अभियंता को लिखा पत्र, 179 गांवों को बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोडऩे की मांग
टोंक. जल जीवन मिशन के तहत जिले के 179 गांवों को बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोडने के लिए शनिवार को सांसाद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सांसद कार्यालय टोंक में बीसलपुर पेयजल परियोजना के अधिकारियों के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में चर्चा करने के बाद सांसद ने पीपलू, टोडा व मालपुरा के वंचित गांवों को जल जीवन मिशन के तहत बीसलपुर पेयजल परियोजना से जोडने के लिए जल्द टेण्डर जारी किए जाने के लिए मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मुख्यालय जयपुर को एक पत्र लिखा है।
सांसद ने पत्र में बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के टोंक जिले की तहसील पीपलू (98 गांव), तहसील टोडारायसिंह (55 गांव), तहसील मालपुरा (26 गांव) कुल 179 गांव (ओटीएमपी) की जल जीवन मिशन में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति एसएलएसएससी 28 दिनांक 8.10.2021 को 293.52 करोड की जारी की जा चुकी हैं।
जिसकी तकनीकि स्वीकृति के प्रस्तावों पर टीएम कार्यालय में चर्चा की जा चुकी हैं। जिसमे टीएम कार्यालय द्वारा दिये गए निर्देशानुसार बीसलपुर बांध से अतिरिक्त पेयजल आवंटन पश्चात ही निविदा आमंत्रित की जाने की शर्त रखी गई हैं।
सांसद ने बताया कि वर्तमान में बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक व अजमेर के 2491 ग्रामों हेतु 8.1 टीएमसी अतिरिक्त पेयजल का आवंटन किया जाना हैं। इसके लिए मुख्य सचिव द्वारा 23 मार्च 2022 को बैठक हुई थी, परन्तु उक्त अतिरिक्त जल का आवंटन अभी नहीं हो सका।
उन्होने बताया कि उपर्युक्त शेष 179 ग्रामों को मार्च, 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत लाभांवित किया जाना हैं। इसलिए सांसद जौनापुरिया ने मांग रखी कि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र करवाकर, योजना की क्रियान्विती सुनिश्चित करें ताकि शेष 179 ग्रामों को भी पेयजल उपलब्ध करवाने की कार्यवाही जल्द से जल्द की जा सकें। इस मांग को 28 अप्रेल, 2022 को हुई बैठक में सांसद जौनापुरिया ने गजेन्द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति मंत्री, को भी अवगत करवाया था।
Published on:
30 Apr 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
