टोडारायसिंह. मालपुरा को जिला बनाने की मांग के समर्थन में यहां व्यापार महासंघ के पूर्व आह्वान पर गुरूवार को टोडारायसिंह का बाजार बंद रहा। इधर, दुकानदार व विभिन्न संगठनों के लोगों ने मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। मालपुरा को जिला बनाने की मांग के समर्थन में एक दिन पूर्व व्यापार महासंघ टोडारायसिंह ने बाजार बंद रखने का आह्वान किया था।
जिसके तहत गुरुवार को दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी। साथ ही सुबह साढ़े 10 बजे व्यापार महासंघ के दुकानदार व अन्य संगठनों के पदाधिकारी माणक चौक में एकत्र हुए। जहां से रैली के रूप में मुख्य बाजार, एसबीआई बैंक, शाहपुरा बालाजी से केकड़ी मार्ग होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 19 नए जिलों के गठन कराने की घोषणा की है। उन्होंने उक्त घोषणा में जिला बनाने के मापदण्डों की अवेहलना करनेए सिर्फ राजनैतिक फायदे को लेकर ग्राम पंचायतों से क्रमोन्नत कस्बों को जिला बनाने की घोषणा की है। जबकि मालपुरा स्वतंत्रता के समय से उपखण्ड रहने के साथ जिला बनाए जाने के सभी मापदण्डों से पूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री के राजनैतिक द्वेषतावश मालपुरा को जिला नहीं बनाने को उपखण्डवासियों के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार व निंदनीय कृत्य बताया। इस दौरान व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक कुमार झण्डाए विनोद कुमार जैनए पूर्व डीआर रामचंद्र गुर्जरए सुनील भारतए अनिल भारद्वाजए अन्नू जैन मौजूद थे।
टीआर3103सीसीण्
टोडारायसिंह मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देते व्यापार महासंघ व अन्य।
टीआर3103सीडीण्
टोडारायसिंह मालपुरा को जिला बनाने की मांग के समर्थन में मुख्य बाजार की बंद दुकानें।