30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालपुरा को जिला बनाने की मांग: अनशन तोडऩे के लिए आम जनता करेगी अपील

मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कोर कमेटी की ओर से गांवों में संपर्क करके आंदोलन को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है। व्यास सर्कल पर तीन युवकों की ओर से 11 दिन से आमरण अनशन जारी है। पूर्व विधायक रणवीर पहलवान भी तीन दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं।  

2 min read
Google source verification
मालपुरा को जिला बनाने की मांग: अनशन तोडऩे के लिए आम जनता करेगी अपील

मालपुरा को जिला बनाने की मांग: अनशन तोडऩे के लिए आम जनता करेगी अपील

मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कोर कमेटी की ओर से गांवों में संपर्क करके आंदोलन को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है। व्यास सर्कल पर तीन युवकों की ओर से 11 दिन से आमरण अनशन जारी है। पूर्व विधायक रणवीर पहलवान भी तीन दिन से अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशन के 11 वें दिन शुक्रवार को मालपुरा क्षेत्र से पूर्व विधायक डॉ. सुरेंद्र व्यास मालपुरा पहुंचे तथा अनशनकारी युवकों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

उन्होंने अनशनकारी युवकों की तबीयत के बारे में पूछते हुए उनके प्रयास की सराहना की। इसके बाद डॉ. सुरेंद्र व्यास ने खादी भंडार कार्यालय में कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 19 जिलों की घोषणा की गई है। अभी 10 जिले और बनाने की लोकलुभावनी घोषणा की गई है। मालपुरा को जिला नहीं बनाने पर जो युवक अनशन कर रहे हैं उनका प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इन तीनों युवकों के बल पर मालपुरा सुरक्षित बचा हुआ है।

सभी लोगों में मालपुरा को जिला बनाने की मांग बढ़ी है। उन्होंने मालपुरा की आम जनता से ही अपील की है कि वे युवकों के अनशन को तोड़ सकते हैं। डॉ. सुरेंद्र व्यास ने कहा कि मालपुरा की आम जनता शनिवार सुबह 11 बजे व्यास सर्कल पर एकत्रित होगी। मालपुरा की रक्षा के लिए आमरण अनशन कर रहे युवाओं के अनशन को समाप्त करवाने के लिए अपील करेगी।

पूर्व विधायक सुरेंद्र व्यास ने कहा कि जिला बनाने की घोषणा करना व जिले बनाना दोनों में बहुत अंतर है। रामलुभाया कमेटी को केकड़ी व दूदू की ओर से भी कोई ज्ञापन नहीं दिया गया था। मुख्यमंत्री ने केवल अपने चहेतों को खुश करने के लिए जिलों की घोषणा कर दी। जिले बनाने के पूरे मापदंड होने पर ही जिला बनाया जा सकता है। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष पवन मेहन्दवास्या, पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, एडवोकेट नन्दकिशोर सैनी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, एडवोकेट राजकुमार जैन अनशन स्थल पर पहुंचे तथा युवकों से आमरण अनशन को समाप्त करने का निवेदन किया था। लेकिन अनशनकारी युवकों ने अनशन तोडऩे से मना कर दिया। इधर, मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी के आव्हान पर लावा व लांबाहरिङ्क्षसह कस्बा पूर्णतया बंद रहा।

बंद के दौरान सुबह से ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, केबिन, चाय की होटल, फल फ्रूट, किराना, कपड़ा, सभी प्रकार की दुकानों के बंद रहने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद रहने से ग्रामीणों को रोजमर्रा व आवश्यकता की वस्तुओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लावा व लांबाहरिङ्क्षसह के ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना दिया। लांबाहरिङ्क्षसह में सीआर रूपचंद आकोदिया, रमेश वैष्णव के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लावा में सरपंच कमल कुमार जैन के नेतृत्व में व्यापारी व प्रबुद्ध जनों की ओर से सांकेतिक धरना देकर नायब तहसीलदार डिग्गी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किशनलाल फगोडिय़ा मौजूद थे।

कोर कमेटी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मालपुरा. कोर कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को अजमेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर मालपुरा को जिला बनाने की मांग की। पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी, अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी एडवोकेट, कन्हैयालाल सैनी एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मालपुरा की भौगोलिक स्थिति एवं उपखंड स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं पूर्व में रही कमिश्नरी एवं सम्मिलित किए जाने वाले विवरण के साथ ज्ञापन सौंपकर मालपुरा को जिला बनाने की मांग की।