
मालपुरा को जिला बनाने की मांग के लिए सीएम से मिलेगा जिला बनाओ कमेटी का प्रतिनिधि मंडल
मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ कोर कमेटी की बैठक रविवार को बैरवा धर्मशाला में हुई। इसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने, सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलने एवं गांव गांव कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने मालपुरा को जिला बनाने को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व अन्य सभी लोगों के एकजुट होने पर ही जिला बनाने की मांग की जा सकती है।
इस आंदोलन में सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय किया कि मुख्यमंत्री ने मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी को सोमवार सुबह का समय दिया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आंदोलन को गति प्रदान की जाएगी, जिसमें गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर कमेटियों का गठन किया जाएगा और उनके माध्यम से जिला बनाने की मांग की जाएगा।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों के सदस्य और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। बैठक में रवि जैन एडवोकेट, जतनलाल जाट, आशा नामा, किशनलाल फगोडिय़ा, कैलाश सोनी, मुंशी खां बेलिम, रामदेव बैरवा, दिनेश विजय, नंदलाल गुर्जर, बच्छराज गुर्जर मौजूद थे। बैठक के बाद कोर कमेटी के सदस्यों का दल गांधी पार्क में अनशन पर बैठे अंकित से मिला और कुशलक्षेम पूछी।
बालिकाओं को देंगे नि:शुल्क कंप्यूटर की शिक्षा
उनियारा. बालिकाओं को दिए जाने वाले नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर ने फीता काट कर किया। कौशल विकास योजना के तहत बालिकाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें विशिष्ट अतिथि पार्षद अजय महावर एवं अध्यक्षता केवीएसएस अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने की। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं व बालिकाएं को लेना चाहिए। इस दौरान शंकर लाल सैनी, जिया तनाज सहित कई लोग मौजूद थे।
Published on:
08 May 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
