
निर्माण स्वीकृति खेल मैदान की, कार्य हो रहा सार्वजनिक नाड़ी पर, ग्रामीणों ने दूनी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
दूनी. रा. उ. प्रा. विद्यालय धारोला के खेल मैदान पर सीमाज्ञान करा प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण हटाने व खेल मैदान के लिए स्वीकृत चारदीवारी कार्य को पंचायत प्रशासन की ओर से जबरन सार्वजनिक नाड़ी की भूमि पर शुरू कराए जाने से नाराज धारोला के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को कार्रवाई की मांग को लेकर दूनी तहसीलदार के नाम नायब तहसीलदार भंवर सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों की ओर से नायब तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सीतापुरा पटवार क्षेत्र की खसरा नम्बर 1970-1530 राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारोला के नाम दर्ज भूमि पर कई लोगों के अतिक्रमण है। वहीं पंचायत प्रशासन लोगों के अतिक्रमण हटाने के बजाय विद्यालय के खेल मैदान के नाम स्वीकृत चारदीवारी निर्माण कार्य समीप की खसरा नम्बर 1790-1530 पर कराया जा रहा है, जो की गांव की सार्वजनिक नाड़ी है।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय खेल मैदान के बजाय सार्वजनिक नाड़ी पर की जा रही चारदीवारी का विरोध किया गया, लेकिन पंचायत प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि गांव की नाड़ी पशुओं का आश्रय स्थल है। ऐसे में चारदीवारी का निर्माण होने के बाद पशुओं को छाया-पानी के लिए भटकना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने खेल मैदान का सीमाज्ञान करा अतिक्रमण हटाने व सार्वजनिक नाड़ी की जगह विद्यालय के खेल मैदान में चारदीवारी कराने की मांग की। इस मौके पर शाला विकास समिति अध्यक्ष रामकिशन जाट सहित चतुर्भुज, सुवालाल, रामसहाय, जगदीश, शिवजी लाल, राजू, विष्णु, गोपाल, प्रकाश, दुर्गालाल, रामकरण, रामरतन व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
read more:थोड़े से लालच के लिए नौकरी लगा दी दाव पर, कनिष्ठ अभियंता व इलेक्ट्रीशियन रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Published on:
03 Nov 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
