
वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, ग्रामीणों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
टोंक. देवली के चांदली गांव स्थित वन विभाग की जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। ग्रामीणों ने इसकी कई शिकायतें देवली उपखण्ड अधिकारी से लेकर जिला कलक्टर तक की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में एक बार फिर से ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चांदली स्थित वन भूमि पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर लिया है। जबकि उक्त भूमि पर गांव के मवेशी चरने जाते थे। अब अतिक्रमण होने से मवेशियों को वहां चरने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में गांव के मवेशियों के सामने चारे का भी संकट हो गया है।
लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उन्होंने वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जगदीश, बद्रीलाल, लादूलाल, बाबूलाल, हरजीलाल, रामस्वरूप, रंगलाल, देवकरण, रमेश, ग्यारसीलाल, जीतराम आदि शामिल थे।
सडक़ निर्माण में अनियमितता का आरोप, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देवली. उपखण्ड के निवारिया गांव में नई सीसी रोड बनाने के स्थान पर पुरानी सीसी रोड दिखाकर फर्जी भुगतान उठाने के मामले में ग्राम पंचायत सरपंच व संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बुधवार को कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि जिला परिषद की ओर से 25 जुलाई 2019 को गांव के वार्ड नंबर 7 मीणों के मोहल्ले में मनरेगा के तहत सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए। जबकि उक्त मार्ग पर कोई सीसी रोड निर्माण नहीं हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच व संवेदक ने मिलीभगत कर वर्ष 2015-16 में निर्मित 36 सौ वर्ग फीट बनी पुरानी सीसी रोड का मेजरमेंट करवाकर उसकी एवज में नई स्वीकृत सीसी रोड की राशि का भुगतान उठा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने में प्रताप, लादूलाल, लाला, हीरालाल, शिमला, जगदीश लाल, पे्रमलाल, रामप्रसाद, रतिराम, फोरु, मुकेश समेत दर्जनभर ग्रामीण शामिल थे।
प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
टोडारायसिंह. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टोडारायसिंह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम प्रसाद साहू की अगुवाई में बुधवार को प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली को बीसलपुर बांध से देवली जाने वाले रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन में बताया कि टोडारायसिंह से देवली जाने के लिए बीसलपुर होते हुए मुख्य मार्ग बांध के गेट खोलने से क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसको हर वर्ष सार्वजनिक निर्माण विभाग बारिश के बाद दुरुस्त करवाता है लेकिन इस वर्ष विभाग ने अभी तक इसकी सुध नहीं ली है। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष रामदयाल सुवालका, जिला महामंत्री जहीरूद्दीन प्रवक्ता हनुमान सिंघल व युवा नेता राहुल दायमा मौजूद थे।
Published on:
05 Dec 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
