मालपुरा एसडीओ के खिलाफ किया प्रदर्शन
कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
टोंक. मालपुरा उपखण्ड अधिकारी की ओर से शिकायतकर्ता से अभद्रता करने के मामले सोशल मीडिया पर जारी वीडियो को लेकर अखिल भारतीय बैरवा महासभा के बैनरतले लोगों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य सचिव के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मालपुरा एसडीओ को एपीओ करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि गत दिनों मालपुरा एसडीओ रामकुमार वर्मा ने शिकायतकर्ता नाथू राम बैरवा को सार्वजनिक रूप अपमानित किया था। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। ऐसे में महासभा के बैनरतले जिले भर से लोग कलक्ट्रेट आए और एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की।
ज्ञापन में चेतावनी दी कि एसडीओ को एपीओ नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक सुखलाल आर्य, प्रहलाद, बजरंग, रामप्रकाश, रामनारायण, नाथूलाल, कमलेश, विनोद बैरवा आदि शामिल थे।