
स्टेट हाइवे 117 सोहेला डिग्गी मार्ग पर लगाया जाम, पानी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के बोरखंडीकलां में ग्रामीण महिलाओं ने पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर स्टेट हाइवे 117 सोहेला डिग्गी मार्ग पर कांटेदार झाडिय़ा लगाकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे से अधिक तक जाम में रोडवेज बसें सहित कई वाहन फंसे रहे।
सूचना पर पीपलू पुलिस उपाधीक्षक इन्दु लोदी, पीपलू थाना सब इंस्पेक्टर निरमा, नायब तहसीलदार रामअवतार मीणा मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीण महिलाओं से समझाईश करते हुए जाम हटवाया। साथ ही महिलाओं से पानी की समस्या को लेकर बातचीत की। महिलाओं ने बताया कि पेयजल लाइन में अवैध कनेक्शनों के चलते प्वाइंटों, नलों में पानी नहीं आता है।
इसको लेकर पूर्व में भी जाम लगाकर प्रशासन को चेतावनी दी गई थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से मंगलवार को फिर से रास्ता जाम करने की नौबत आई। इस दौरान ग्रामीणों को आश्वासित किया गया कि 3 दिन में अवैध कनेक्शन को कटवाकर पानी की सप्लाई दुरुस्त की जाएगी। इस मामले में पीपलू थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने कहा कि बोरखंडीकलां में पानी की मांग को लेकर महिलाएं एकत्रित हुई थी। जिन्हें समझाइश करके हटा दिया गया था।
शहर के कई इलाकों में गहराया जल संकट
देवली. शहर के एजेंसी एरिया एवं जैन कॉलोनी हनुमाननगर में एक माह से नलों में जलापूर्ति नहीं होने से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को पत्र सौंपकर समस्या समाधान की मांग की है। शहर के एजेंसी एरिया के टीकम सेन, बंशी मेघवंशी आदि ने पीएचईडी के सहायक अभियंता को पत्र सौंपा है।
इसमें बताया कि विगत एक माह से एजेन्सी एरिया में पेयजल समस्या बनी हुई है। जलापूर्ति अपर्याप्त एवं समय भी निश्चित नहीं है। कॉलोनीवासियों ने व्यवस्था सही करवाने की मांग की। इसी तरह हनुमान नगर जैन कालोनी में विगत डेढ़ महीने से पानी की समस्या है। वहां पर पीने का पानी 10 लीटर भी नहीं आ पा रहा है। साथ ही पानी भी गन्दा आ रहा है, जो पीना तो दूर नहाने लायक भी नहीं है।
कॉलोनी के आस पास अन्य पेयजल स्रोत्र भी नहीं है। भीषण गर्मी में पानी की अधिक आवश्यक रहती है। कॉलोनीवासियों ने सहायक अभियंता को पुरानी लाइन सीमेन्ट पाइप से जुडी हुई है। जिसको हटाकर प्लास्टिक वाली लाइन से जुड़वाने की मांग की। ताकि पीने का साफ पानी मिल सके। साथ ही चेताया कि अगर दो दिन में कार्रवाई नही की गई तो जलदाय विभाग पर आकर आंदोलन करना पड़ेगा।
Published on:
17 May 2023 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
