scriptLok Sabha Elections 2019: डिप्टी CM Sachin Pilot ने PM Modi पर महंगाई व पेट्रोल के दाम को लेकर किया कटाक्ष-कहा, मोदी है तो मुमकिन है | Deputy CM Sachin Pilot keen on PM Modi | Patrika News

Lok Sabha Elections 2019: डिप्टी CM Sachin Pilot ने PM Modi पर महंगाई व पेट्रोल के दाम को लेकर किया कटाक्ष-कहा, मोदी है तो मुमकिन है

locationटोंकPublished: Mar 15, 2019 10:55:49 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

modi

Lok Sabha Elections 2019: डिप्टी सीएम CM Sachin Pilot ने PM Modi पर महंगाई व पेट्रोल के दाम को लेकर किया कटाक्ष-कहा, मोदी है तो मुमकिन है

टोंक में गत दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार के आगाज में सआदत पवेलियन मेदान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए नारे मोदी है तो मुमकिन है पर कटाक्ष करते हुए पायलट ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई, पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ गए, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।
विधानसभा में क्यों नहीं आए मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान टोंक नहीं आए, क्योंकि परिणाम उन्हें पता था। अब लोकसभा चुनाव में आए है तो टोंक या प्रदेश के लिए विकास की कोई भी घोषणा नहीं की। सिर्फ कांग्रेस को कोसने का कार्य किया।
मौसम बिगड़ा, अन्य को नहीं मिला अवसर
निवाई में साढ़े चार बजे सीएम व डिप्टी सीएम के आने के बाद मौसम बिगडऩे पर हेलीकॉप्टर के वापस टेक ऑफ करने में परेशानी की संभावनाओं को देखते हुए अन्य को सम्बोधित करने का अवसर नहीं मिला। वहीं पायलट के सम्बोधन के दौरान नमोनारायण मीणा की मुख्यमंत्री से गुफ्तगू चर्चा का विषय बनी रही।

यह रहे मौजूद
सभा में मंच पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा, इटावा-पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, समाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा, पूर्व सांसद मूलचंद मीणा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिलीप इसरानी, के अलावा सवाई माधोपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा, पूर्व विधायक कमल बैरवा,अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सऊद सईदी, पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी, प्रधान चन्द्रकला गुर्जर, विकास विजय, रामलाल संडिला, निवाई शहर अध्यक्ष महावीर प्रसाद पराणा, ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी,ऊषा मीणा, सुनील बंसल मंच संचालन किसान नेता श्रीराम चौधरी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो