19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जनता दरबार में शिकायतों का लगा अम्बार, लोगों ने ज्ञापन सौंप समाधान की लगाई गुहार

सचिन पायलट की जनसुनवाई में लोगों ने कई समस्याएं रखी। इसमें लोगों ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की गुहार की है।

2 min read
Google source verification
deputy-cm-sachin-pilot-s-public-hearing-in-tonk

video: डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जनता दरबार में शिकायतों का लगा अम्बार, लोगों ने ज्ञापन सौंप समाधान की लगाई गुहार

टोंक. शहर में आयोजित उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जनसुनवाई में लोगों ने कई समस्याएं रखी। इसमें लोगों ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की गुहार की है।

राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सालय आवां की नर्स गे्रड-2 रेखा चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि वह 75 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है। ऐसे में उसे देवली से आवां जाने में परेशानी होती है।

उसने स्थानांतरण आयुर्वेद औषधालय देवली में कराने की मांग की है। किसान महापंचायत के प्रदेश मंत्री रतन खोखर, भंवर धायल, ब्रदी, रोडू, श्योजी आदि किसानों ने ज्ञापन सौंपकर टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा दिलाने की मांग की है।

साथ ही गोलपुरा पंचायत के वंचित 500 किसानों को सहकारी समिति से अल्पकालीन ऋण दिलाने की मांग की है। साथ ही टोडारायसिंह से पीडब्ल्यूडी के कार्यालय का स्थानांतरण अलीगढ़ में नहीं करने की मांग की है।

मनरेगा संविदा कार्मिक संघ ब्लॉक टोंक के जिलाध्यक्ष इमरान खान, महामंत्री महावीर बाहेती ने पंचायतराज विभाग की ओर से 2013 में निकाली गई भर्ती के पदों को पूर्ण कराने की मांग की।

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जसवंतसिंह, तेजसिंह, धनराज सिंह ने पंचायत सहायक पद सुरक्षित कर मानदेय वृद्धि व नियमित करने की मांग की।

गोविंदपुरा ढाणी के लोगों ने हतौना से गांव तक सडक़ की मांग की। ईलाहीपुरा के रमेश बैरवा, रतनलाल बैरवा, जगन्नाथ बैरवा ने गलत खोले गए जमीन के नामांतरण को सही करा कर उनके नाम खोलने की मांग की।

जिला सार्वजनिक निर्माण मजदूर संघ के महामंत्री सुनील चतुर्वेदी ने श्रमिकों को वेतन दिलाने की मांग की। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइलोरिटी एसोसिएशन के रयाज राना, शाहीन अफरोज, अख्तर हुसैन, शफीक अहमद व खलील ने बहीर, बाडाजेरेकिला व न्यू टोंक स्कूलों को क्रमोन्नत, उर्दू विषय के नवीन पद, केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थापित, अल्पसंख्यक समुदाय के पूर्व सरकार की ओर से किए स्थानांतरण को निरस्त कराने की मांग की। महात्मा गांधी पुस्तकालय, वाचनालय प्रेरक संघ के सुरेश बैरवा, अनिता, सजना आदि ने रोजगार दिलाने की मांग की। नॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण गुर्जर ने नॉन टीएसपी में स्थानांतरण कराने की मांग की। राजस्थान हैण्डपम्प मिस्त्री संघ के अध्यक्ष भवानीशंकर शर्माने हैण्डपम्प मिस्त्रियों की भर्ती तथा अन्य मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग