
आजादी के 77 वर्षों बाद डामर सडक़ से जुड़ेगा देवपुरा गांव, 60 लाख की लागत से होगा निर्माण
आजादी के 77 वर्ष बाद पीपलू ग्राम पंचायत का राजस्व गांव देवपुरा डामर सडक़ से जुड़ेगा। खास बात यह है कि नाथड़ी से पीपलू की मुख्य सडक़ से देवपुरा जाने के दो सडक़ मार्ग है तथा करीब 1.00 मीटर की दूरी है, लेकिन अनदेखी के चलते संपर्क सडक़ नहीं बनने से लोगों को उबड़-खाबड़ रास्ते से आना पड़ता था। ग्राम पंचायत पीपलू सरपंच कविता सैनी के प्रयासों से आजादी के 77 वर्षों बाद देवपुरा के ग्रामीणों को डामर सडक़ नसीब होगी।
आवागमन में दिक्कतें होती थी
साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से गांव में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रोड लाइटें भी लगवाई गई हैं। क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व चैयरमेन एवं देवपुरा निवासी छीतरलाल चौधरी ने बताया कि पीपलू मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद देवपुरा गांव पक्की सडक़ से जुड़ा नहीं होने के चलते आवागमन में दिक्कतें होती थी। देवपुरा से पीपलू आने के लिए सडक़ मार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने से वाहनों का चलना भी दूभर होता था और बारिश के समय में तो सडक़ पर पानी भर जाने से कीचड़ फैल जाता था।
मुख्यमंत्री सडक़ योजना में लेकर प्रस्ताव भिजवाया
इसको लेकर वर्षों से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन परंतु कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। आखिरकार इस बार ग्राम पंचायत पीपलू सरपंच कविता सैनी ने को ग्रामीणों व किसानों ने इस मार्ग के बारे में विशेष रूप से गुहार लगाई तो सरपंच ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मार्ग को हर हालत में डामर सडक़ से जोड़ा जाएगा। सरपंच कविता सैनी ने विधायक को इस मामले में अवगत करवाया। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस सडक़ मुख्यमंत्री सडक़ योजना में लेकर प्रस्ताव भिजवाया तथा स्वीकृति मिलने के बाद ठेकेदार द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
जगह-जगह बड़े गड्ढे से परेशान
पूर्व उपसरपंच हनुमान चौधरी, राजवीर, रामलाल चौधरी, राजाराम खारोल, लल्लूराम, रूपनारायण का कहना है कि कंटीली झाडिय़ां और जगह-जगह बड़े गड्ढे होने से हमें आवागमन में बहुत परेशानी होती थी। किसानों को अपनी कृषि ङ्क्षजसों को बेचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। डामर सडक़ बनने से आवागमन में राहत मिलेगी। साथ ही देवपुरा में वीर तेजाजी महाराज का भव्य स्थान है। जहां हर माह धार्मिक मेले का आयोजन होता है। काफी संख्या में श्रद्धालुओं को आना-जाना रहता है। आवागमन सुलभ होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी।
60 लाख की लागत से बन रही सडक़
सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता देवीराम मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री सडक़ योजना के तहत पीपलू-नाथड़ी मुख्य सडक़ से देवपुरा जाने वाले दोनों मार्गों पर करीब 1 किमी. दूरी में 60 लाख रुपए की राशि से डामर सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। संवेदक द्वारा इसका कार्य किया जा रहा है।
Published on:
02 Dec 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
