22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वाइरस का प्रकोप: मंदिर निर्माण के बाद पहली बार बंद हुए डिग्गी कल्याण मंदिर के पट, परिसर व बाजारों में छाया सन्नाटा

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रसिद्ध तीर्थस्थल डिग्गी मंदिर एवं जैन श्वेताम्बर दादाबाडी मालपुरा में श्रद्धालुओं के अभाव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Mar 20, 2020

कोरोना वाइरस का प्रकोप: मंदिर निर्माण के बाद पहली बार बंद हुए डिग्गी कल्याण मंदिर के पट, परिसर व बाजारों में छाया सन्नाटा

कोरोना वाइरस का प्रकोप: मंदिर निर्माण के बाद पहली बार बंद हुए डिग्गी कल्याण मंदिर के पट, परिसर व बाजारों में छाया सन्नाटा

मालपुरा. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रसिद्ध तीर्थस्थल डिग्गी मंदिर एवं जैन श्वेताम्बर दादाबाडी मालपुरा में श्रद्धालुओं के अभाव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर उपखण्ड मजिस्ट्रेट डॉ राकेश कुमार मीणा ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए 31 मार्च तक डिग्गी कल्याण मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद किया गया।

डिग्गी कल्याण मंदिर पुजारी गिर्राज शर्मा ने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद से बाद से पहली बारी श्रीजी के पट बंद हुए है। वहीं गुरुवार को एकादशी होने के बावजूद दर्शनार्थियों के नहीं आने के चलते डिग्गी बाजार भी दिनभर सूनसान नजर आया, जिसके चलते व्यापारियों ंके चेहरो पर भी मायूसी नजर आई। वहीं प्रसाद विक्रेता राधेश्याम शर्मा व लखन साहू ने बताया कि एकादशी पर कल्याणजी के दर्शनार्थ 2-3 हजार श्रद्धालु आते है, लेकिन कोरोना के प्रभाव से फैली चर्चाओं के कारण आज मंदिर परिसर व बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है।

बीजासण माताजी मन्दिर में दर्शनों पर रोक, विकास व प्रबंधन समिति ने किया निर्णय

देवली. श्रीबीजासण माताजी मन्दिर विकास एवं प्रबंधन समिति कुंचलवाड़ा ने शुक्रवार से आगामी 31 मार्च तक माता मन्दिर में दर्शनों सहित कार्यक्रमों पर रोक लगा दी। उक्त निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर किया गया।

समिति कोषाध्यक्ष गिरवर सिंह शक्तावत ने बताया कि उक्त निर्णय अध्यक्ष भवानी सिंह के मार्गदर्शन व मौजूदगी में लिया गया। निर्णय के तहत 31 मार्च तक माता मन्दिर में दर्शन, भण्डारा, प्रसादी, मेला, जागरण, सवामणी सहित भीड़ एकत्र वाले कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।