
डिग्गी मेला: पदयात्रियों को मिलेगी सुविधा , रिंग रोड भी रोशनी से जगमगाएगा
मालपुरा. डिग्गी में 6 से 10 अगस्त तक भरने वाले 54 वें लक्खी मेले में जयपुर से आने वाले लाखों पदयात्रियों की सुविधाओं के लिए गत वर्ष बनाए गए रिंगरोड पर इस वर्ष मन्दिर ट्रस्ट व ग्राम पंचायत की ओर से रात्रि के समय रोशनी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे रिंग रोड से निकलने वाले पदयात्रियों को रोशनी का फायदा मिलेगा तथा पदयात्री रिंग रोड से श्रीजी मन्दिर के दर्शनों के लिए डिग्गी पहुंच सकेंगे।
गत दिनों जिला कलक्टर रामचन्द्र ढेनवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में डिग्गी सरपंच प्रेम कुमार डांगी ने रिंग रोड पर लाइटों के अभाव में पदयात्रियों को आने वाली परेशानियों से अवगत करवाने पर ट्रस्ट अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य के प्रयासों से मन्दिर ट्रस्ट की ओर से सात लाख 21 हजार रुपए की राशि विद्युत निगम को 72 विद्युत पोल व दो ट्रांसफार्मर लगाने के लिए दिए गए।
वहीं ग्राम पंचायत डिग्गी की ओर से इस मार्ग पर प्रत्येक पोल पर एलईडी लाइट लगाने की स्वीकृति प्रदान करने से रिंग रोड पर विद्युत निगम की ओर से तत्परता से कार्य शुरु कर दिया है। विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता रामराज मीणा ने बताया कि मेले को लेकर कल्याणजी मन्दिर में विद्युत की विशेष व्यवस्थाओं के लिए मन्दिर के पीछे पुराने पंचायत भवन के पास 16 0 केवी का अलग से ट्रांसफार्मर लगाया गया है। मेले के दौरान 24 घंटे विद्युत सप्लाई की जाएगी।
डिग्गी मेले में लगेगी सौ बसें
टोंक. डिग्गी लक्खी मेले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सौ बसें लगाई जाएगी। साथ यात्री भार अधिक होने पर इससे अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। बसें डिग्गी बस स्टैण्ड पर पांच अगस्त को पहुंचेगी और छह से दस अगस्त फेरे लगाएगी।
टोंक आगार प्रबंधक रामचरण गौचर ने बताया टोंक डिपो की ओर से मेले में 40 वैशाली नगर आगार की ओर से 60 बसें लगाई जाएगी। बसें मुख्य रूप से टोंक, मालपुरा व जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अलावा स्थान विशेष के श्रद्धालु अधिक होने पर भी बसें भिजवाई जा सकेगी। वहीं श्रद्धालु अधिक होने पर अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जाएगी।
पदयात्रियों को मिलेगी सुविधा
मालपुरा. डिग्गी में 6 से 10 अगस्त तक भरने वाले 54 वें लक्खी मेले में जयपुर से आने वाले लाखों पदयात्रियों की सुविधाओं के लिए गत वर्ष बनाए गए रिंगरोड पर इस वर्ष मन्दिर ट्रस्ट व ग्राम पंचायत की ओर से रात्रि के समय रोशनी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे रिंग रोड से निकलने वाले पदयात्रियों को रोशनी का फायदा मिलेगा तथा पदयात्री रिंग रोड से श्रीजी मन्दिर के दर्शनों के लिए डिग्गी पहुंच सकेंगे।
Published on:
04 Aug 2019 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
