
डिग्गी का चर्चित मामला: संत सियाराम की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
डिग्गी का चर्चित मामला: संत सियाराम की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
टोंक जिले के मालपुरा उपखण्ड स्थित डिग्गी कस्बे में भूरिया महादेव मन्दिर के संत सियाराम दास बाबा की हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह मामला काफी चर्चित रहा था। लगातार विरोध प्रदर्शन कर बाजार भी बंद कराए गए थे।
डिग्गी थाना पुलिस ने भूरिया महादेव मन्दिर के संत सियाराम दास बाबा की हत्या कांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपियों और चिह्नित किया है, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने हत्या चोरी के लिए की थी। आरोपी संत के पास से 45 हजार रुपए ले गए थे। पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजपुरा थाना लाम्बाहरिसिंह हाल गैलपुर पुलिस थाना अराईं जिला अजमेर निवासी जोधाराम उर्फ जोध्या उर्फ मुकेश पुत्र सुरजमल मोग्या तथा भवानीपुरा थाना डिग्गी निवासी बालू उर्फ रामावतार पुत्र प्रेमा मोग्या है।
आरोपियों के खिलाफ पूर्व भी कई मामले दर्ज हैं। हत्या की वारदात 29 अगस्त 2023 की है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा पुष्पेन्द्र सिंह के निकट सुपरविजन में जांच शुरू की गई।
पहले की थी रैकी
आरोपी बालू मोग्या की ओर से पहले मन्दिर की रैकी की गई। इसके बाद आरोपी जोधाराम मोग्या को वारदात करने के लिए बुलाया।
दोनों अपने अन्य साथियों के साथ आकर वारदात को अंजाम देने के लिए कस्बे के समीप सुनसान जंगल में छिप गए। देर रात मोटरसाइकिलों पर घटनास्थल के समीप पहुंच गए और मोटरसाइकिलों को छिपा दिया। पास के खेतों के रास्ते मन्दिर में प्रवेश कर नकबजनी का प्रयास कर रहे थे।
संत जागे तो किया था हमला
आरोपी जब चोरी कर रहे थे तब संत जाग गए। ऐसे में आरोपियों ने संत के सिर पर दनादन कई वार कर दिए। इससे संत अचेत होकर गिर गए। इसके बाद आरोपी उनके पास रखी चाबी निकाल कर कमरे में घुस गए और वहां रखे करीब 45 हजार रुपए निकालकर वहां से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए।
आरोपियों को उसी वक्त संदेह हो गया था कि मारपीट की वजह से संत की मृत्यु हो गई है। ऐसे में राशि का बंटवारा कर अलग-अलग स्थानों पर चले गए और खेतों की रखवाली के काम में लग गए। ताकि किसी को उन पर शक नहीं हो।
पहले भी दर्ज है हत्या का मामला
आरोपी जोधाराम गंभीर प्रवृत्ति का है। इसके खिलाफ थाना दूनी में वर्ष 2011 में हत्या, पुलिस थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर में हत्या एवं पुलिस थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुुर में नकबजनी व पुलिस हिरासत से हवालात तोडकऱ भागने के प्रकरण दर्ज है। आरोपी बालू उर्फ रामावतार के खिलाफ पुलिस थाना डिग्गी के तीन मन्दिरों में नकबजनी करने का प्रकरण दर्ज है।
Published on:
10 Jan 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
