22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग मतदाताओं ने ट्राइसाइकिल रैली निकाली, कुमकुम पत्रिका का वितरण कर मतदान का दिया संदेश

लोकसभा चुनाव के तहत आयोजित सतरंगी सप्ताह में शनिवार को हरे रंग की थीम पर हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम के साथ ट्राइसाइकिल रैली निकाली गई। इसे कलक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया, जो पुलिस लाइन ग्राउंड तक निकाली गई।

2 min read
Google source verification
tricycle rally

कलक्ट्रेट में दिव्यांगजन समेत अन्य को मतदान की शपथ दिलाते हुए।

  • लोकसभा चुनाव के तहत आयोजित सतरंगी सप्ताह में शनिवार को हरे रंग की थीम पर हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम के साथ ट्राइसाइकिल रैली निकाली गई। इसे कलक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया, जो पुलिस लाइन ग्राउंड तक निकाली गई।

लोकसभा चुनाव के तहत आयोजित सतरंगी सप्ताह में शनिवार को हरे रंग की थीम पर हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम के साथ ट्राइसाइकिल रैली निकाली गई। इसे कलक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया, जो पुलिस लाइन ग्राउंड तक निकाली गई। रैली को स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी ललित कुमार, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी एवं नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा ने रवाना किया। रैली में दिव्यांगजन, विद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थी और स्काउट गाइड ने मतदाताओं को अपना मत देने के लिए ध्यान आकर्षित किया। इससे पहले उन्हें शपथ दिलाई गई।

कुमकुम पत्रिका का वितरण किया

देवली. लोकसभा चुनाव में मतदान जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक में कई विद्यालयों में दिव्यांग ट्राई साइकिल मैराथन रैली व कुमकुम पत्रिका वितरण किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड में शनिवार को ट्राई साइकिल मैराथन रैली निकाली गई।

रैली के माध्यम से दिया संदेश

विद्यालय मीडिया प्रभारी अध्यापक सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि रैली के माध्यम से हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम का संदेश दिया जिसमें प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीना, बीएलओ अनिल कुमार, शिवपाल मीणा, व्याख्याता पारस मीना, शाला स्टाफ ने भाग लिया। इसी तरह राजकोट पंचायत के बूथ संख्या 80 के मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने के लिए जिला प्रशासन की भेजी गई कुमकुम पत्रिका का वितरण कर मतदान को आमंत्रित किया गया।

ट्राई साइकिल रैली का आयोजन

स्वीप प्रभारी राजकुमार लसारिया ने बताया इसमें बीएलओ दुर्गा लाल मीना, पंचायत शिक्षक महावीर मीना,विजय ङ्क्षसह मीणा, सीमा मीना आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, राउमावि राजकोट के शिक्षक उपस्थित रहे। मानव धर्म बहुदिव्यांग विद्यालय एवं मानसिक विमदित पुनर्वास गृह देवली में लोकसभा चुनाव में स्वीप योजना अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह में दिव्यांग मतदाता ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

मतदान हमारा अधिकार है

प्राचार्य महेश शर्मा ने बताया कि रैली को संस्था निदेशक रणवीर ङ्क्षसह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने मतदान हमारा अधिकार है का संदेश दिया व मतदान के प्रति जागरूकता के लिए स्लोगन हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम व लोकतंत्र कि सुनो पुकार मत खोना अपना मत अधिकार, पहले वोट डालेंगे फिर चूल्हा जलाएंगे आदि नारे लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।

निवाई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में स्वीप नोडल अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया के निर्देशन में ट्राई साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ.कुसुम कौशिक ने बताया कि इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक कर मतदान शपथ दिलाई।