
मालपुरा डाक बंगले में भूतपूर्व सैनिकों की बैठक में भाग लेते पूर्व सैनिक।
मालपुरा. भूतपूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्था की बैठक गुरुवार को डाक बंगले में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एम. के. सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों की सहायतार्थ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में कर्नल एम. के. सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों की विधवाओं व बालकों के लिए सरकार की ओर से शिक्षा अनुदान, प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना, आर्थिक दृष्टि से कमजोर सैनिकों की विधवाओं के लिए सहायता, गम्भीर बिमारियों की चिकित्सा, मकान मरम्मत, वोकेशनल ट्रेनिंग तथा एनडीए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेट्स को दी जाने वाली सहायता, युद्ध विधवा आवास एवं पुर्नवास केन्द्र,
सैनिकों की बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे छात्रावास सहित कई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की छात्रवृति एवं अन्य वित्तीय सुविधाओं हेतु ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिए आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
बैठक में पूर्व सैनिक गौरीशंकर शर्मा, शिवचरण चौघरी, रामधन जाट, रामलाल फौजी ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए सरकारी सेवाओं में दिए जाने वाले आरक्षण का लाभ नहीं मिलने की समस्या से अवगत करवाया। बालकों की छात्रवृति स्वीकृत नहीं हुई है। इस पर कर्नल ने बताया कि बजट के अभाव में छात्रवृति अटकी हुई है बजट मिलते ही स्वीकृत कर दी जाएगी।
योजनाओं का लाभ पहुंचाएं
मालपुरा. भाजपा किसान मोर्चा शहर मण्डल की बैठक डाक बंंगले में जिला प्रभारी बिरदी चंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में विधायक कन्हैयालाल चौधरी एवं जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कृषि जिसों क समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना तक बढ़ाकर किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य अर्जित किया जा रहा है।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रधान काबरा, महामंत्री धर्मवीर जांगिड़, महेश शर्मा, दिनेश विजय ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सुशील गोयल को किसान मोर्चा का शहर अध्यक्ष बनाया गया।
शिकायत की
टोंक. ताखोली में नाले को बंद करने के मामले में ग्रामीणों ने गुरुवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। उपसरपंच रामावतार ने बताया कि गांव के सार्वजनिक नाले को प्रभावशाली लोगों ने बंद कर दिया। इससे घरों में पानी भरने का अंदेशा है। ज्ञापन देने वालो में भीमराज, राजू, शंकर, नरसी आदि शामिल थे।
Published on:
27 Jul 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
