25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच व सचिव नहीं पहुंचे मौके पर , तालाब में पड़े बोर को अधिकारियों ने खुद कीचड़ में खड़े रहकर  पाल की कराई मरम्मत

जेसीबी की सहायता से तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने भी मदद से बोर से बह रहे पानी को दुरुस्त कराया जा सका।

2 min read
Google source verification
Pond repair

अलीगढ़. हेदरीपुरा पंचायत के बराणा तालाब में बोर पडऩे के बाद जेसीबी से दुरुस्त कराते ग्रामीण।

अलीगढ़. हैदरीपुरा पंचायत के बराणा गांव के तालाब में गुरुवार को बोर पड़ गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने तालाब के बोर पड़े स्थान पर जेसीबी की सहायता से दुरुस्त कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बराणा गांव में तालाब बना हुआ है। इसमें 10 फीट पानी भरने की क्षमता है।

हालांकि इसका भराव क्षेत्र काफी फैला हुआ है। गुरुवार सुबह उसमें पाळ में बोर पड़ गया। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर व विकास अधिकारी शिवसिंह पोसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी की सहायता से बोर को दुरुस्त कराया।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद बोर से बह रहे पानी को दुरुस्त कराया जा सका। इसमें ग्रामीणों ने भी मदद की। प्र्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद पंचायत के सरपंच व सचिव मौके पर नहीं पहुंचे। अधिकारियों ने खुद कीचड़ में खड़े रहकर तालाब की पाल दुरुस्त कराई। इधर, उपखण्ड अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर ने बताया कि सचिव नरेन्द्र जैन को नोटिस दिया जाएगा।

निवाई. खिडग़ी ग्राम पंचायत के गांव भैरूपुरा का एनिकट बरसात का पानी भरने के बाद टूट गया। एनिकट का पानी खेतों में भर गया। विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बुधवार रात भैरूपुरा का एनिकट टूट गया। गुरूवार सुबह विकास अधिकारी हनुमान मीणा एवं ग्राम विकास अधिकारी कैलाश गुर्जर मौके पर पहुंच कर मिट्टी के कट्टे डलवा एवं जेसीबी से मिट्टी भरवा कर ठीक करवाया गया।

बांध का गेज स्थिर
राजमहल. बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र में गत एक सप्ताह से बारिश का दौर जारी रहने से बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है। हालाकि उतना ही पानी पेयजल के लिए चले जाने के कारण बांध का गेज बिना किसी घटत बढ़त के स्थिर बना हुआ है।

बांध के नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार सुबह बांध का गेज 309.37 आरएल मीटर दर्ज किया था, जो गुरुवार सुबह तक 309.37 आरएल मीटर पर स्थिर रहा।

इसी प्रकार जलभराव में सहायक त्रिवेणी के गेज में 20 सेमी की बढ़ोत्तरी होने के साथ ही गुरुवार को त्रिवेणी का गेज 1.30 मीटर पर चला। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल एक एमएम बारिश दर्ज की गई है। वही सीजन की अब तक कुल 171 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।