27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल फोन पर विवाद, अभद्रता का लगाया आरोप

डीआर और सीएमएचओ में मोबाइल फोन पर विवाद, अभद्रता का लगाया आरोप जिला परिषद सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Nov 29, 2022

मोबाइल फोन पर विवाद, अभद्रता का लगाया आरोप

मोबाइल फोन पर विवाद, अभद्रता का लगाया आरोप

मोबाइल फोन पर विवाद, अभद्रता का लगाया आरोप
जिला परिषद सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

टोंक. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा और जिला परिषद सदस्यों के बीच विवाद हो गया। इसमें जिला परिषद सदस्यों ने सीएमएचओ पर अभद्रता का आरोप लगाकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने बताया कि जिला परिषद की गत दिनों साधारण सभा की बैठक में लिय गए निर्णय के संबंध में जिला परिषद सदस्य नरेश नायक ने मोबाइल फोन पर जानकारी मांगी थी। इसमें सदस्य नरेश ने आरोप लगाया कि सीएमएचओ ने उसके साथ अभद्रता कर अपमानित किए। इसकी जानकारी मिलने पर अन्य दो जिला परिषद सदस्यों ने भी सीएमएचओ से मोबाइल फोन पर बात की तो इनके साथ भी वही व्यवहार किए जाने की बात कही गई। ऐसे में मंगलवार को सदस्य जिला परिषद में एकत्र हो गए। उन्होंने जिला प्रमुख सरोज बंसल को मामले से अवगत करवाकर सीएमएचओ के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित करवाने एवं जिला कलक्टर से मिलकर सीएमएचओ को एपीओ करने की मांग की। इसमें बताया कि डीआर नरेश नायक ने दतवास के चिकित्सक पर अयिमितता बरतने के मामले में की गई कार्रवाई के बारे में सीएमएचओ मीणा से मोबाइल फोन पर जानकारी चाही थी। नायक ने बताया कि जानकारी चाहने पर मीणा भड़क गए तथा अभद्रता पर उतर आए। इसी प्रकार डीआर लवेश मीणा ने भी आरोप लगाया कि मीणा ने उनसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इस पर उप जिला प्रमुख आदेश कंवर, जिला परिषद सदस्य नरेश नायक, लवेश मीणा, अनोख देवी, गलखू चौधरी, कमला गुर्जर, ममता चौधरी आदि ने जिला प्रमुख सरोज के साथ जिला कलक्टर से भेंट कर सीएमएचओ पर अपने पद का दुरुपयोग कर लोकसेवक की भावना के वितरीत काम करने का आरोप लगाते हुए वार्तालाप की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाकर उन्हें एपीओ करने की मांग की है। इसके बाद जिला प्रमुख से जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुलाकर उक्त प्रकरण को रखकर निन्दा प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को लिखे जाने की मांग की है। इधर, सीएमएचओ डॉ. देवप्राज मीणा का कहना है कि किसी काम से डीआर नरेश नायक का मोबाइल फोन आया था, जिस पर चाही गई जानकारी दी गई है। फिर भी यदि बातचीत में कोई गलत बात निकल गई हो तो उसके लिए खेद है।

टोंक. जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आते जिला परिषद सदस्य।