19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन टेनिस में वनस्थली, टेबल टेनिस में देवली व बैडमिन्टन में मालपुरा ने मारी बाजी

Sports Competition: वनस्थली विद्यापीठ में जिला स्तरीय खेलकूद छात्रा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।    

2 min read
Google source verification
लॉन टेनिस में वनस्थली, टेबल टेनिस में देवली व बैडमिन्टन में मालपुरा ने मारी बाजी

लॉन टेनिस में वनस्थली, टेबल टेनिस में देवली व बैडमिन्टन में मालपुरा ने मारी बाजी

निवाई. वनस्थली विद्यापीठ में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद छात्रा 17 एवं 19 आयु वर्ग प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के दूसरे दिन 19 वर्ष छात्रा वर्ग लॉन टेनिस का मुकाबला सन शाइन स्कूल एवं वनस्थली विद्यापीठ के बीच हुआ, जिसमें वनस्थली ने जीत का परचम लहराया।

शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की समन्वयक प्रो0 सोफी टाइटस ने बताया कि टेबल टेनिस 19वर्ष आयु वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर स्वामी विवेकानन्द निवाई रही।

read more: प्रशिक्षण के नाम पर महज राइफल की ट्रेनिंग, साल में एक बार अभ्यास वो भी अधूरा

उन्होंने बताया कि बैडमिन्टन 17वर्ष आयु वर्ग में बालिका आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर सन शाइन स्कूल टोंक तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बाहरिसिंह तृतीय स्थान पर रही।


बास्केटबॉल में 19 वर्ष आयु वर्ग में वनस्थली विद्यापीठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान द्वितीय स्थान पर बिलिस टोडारायसिंह तथा तृतीय स्थान पर हनौतिया बुजुर्ग की टीम रही।

read more:देवली पुलिस थाने में घुसा बारिश का पानी, आधा इंच बारिश से दर्जनभर कॉलोनियां सहित सरकारी कार्यालय बने तलैया

एक स्वर्ण व छह रजत पदक जीते
मालपुरा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर कम्पनी के छह छात्रों ने जयपुर के एनसीसी वीआईपी केम्पस में आयोजित सीएटीसी शिविर में भाग लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण व छह रजत पदक जीत कर गौरव बढ़ाया है।


प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने बताया कि विद्यालय के एनसीसी. प्रभारी रामेश्वर लाल शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के कैडेंटस ने वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र राकेश शर्मा ने स्वर्ण पदक, चंचल कंवर ने शूटिंग रेंज में, अशोक गुर्जर , दीपक व अनुराग ने ग्रुप डांस में तथा महेश शर्मा व जीतराम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर रजत पदक जीते हैं। ये सभी छात्र शनिवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में पदक जीतने वाले छात्रों का सम्मान किया गया।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग