18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीलर के विरुद्ध शिकायत पर जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर की दूकान का निरीक्षण कर जांच की

जिला रसद अधिकारी विनिता शर्मा ने कस्बे के एक राशन डीलर के विरुद्ध की गई शिकायत पर जांच की।    

2 min read
Google source verification
डीलर के विरुद्ध शिकायत पर जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर की दूकान का निरीक्षण कर जांच की

डीलर के विरुद्ध शिकायत पर जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर की दूकान का निरीक्षण कर जांच की

उनियारा. यहां मंगलवार को जिला रसद अधिकारी विनिता शर्मा ने कस्बे के एक राशन डीलर के विरुद्ध की गई शिकायत पर जांच की। जिला रसद अधिकारी को शिकायत मिली थी कि राजेश शर्मा नामक राशन डीलर ने अपनी दूकान के अतिरिक्त अन्य जगह गेहंू का भण्डारण कर रखा है। इस पर उसकी गढ़ रोड पर एक दूकान में गेहंू का भण्डारण कर रखा है।

डीएसओ ने बताया राशन डीलर को बुलवा जानकारी ली तथा अन्य दूकान में किए गए भण्डारण को सही पाया। जहां 79 गेहंू के कट्टे रखे मिले। इस पर डीएसओ ने पूरी फर्द बनाकर एक अन्य राशन डीलर योगेश शर्मा के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद डीएसओ ने राजेश शर्मा की मूल नक्शा शुदा दूकान पर भी निरीक्षण कर वहां पड़े माल का भौतिक सत्यापन किया।

इस बीच वहां पर कई उपभोक्ताओं ने अन्य राशन डीलरों पर समय पर दूकानें नहीं खोलने, राशन सामग्री का 1-2 दिन ही वितरण करके दूकानें बंद कर देने सहित कई प्रकार के आरोप लगाते हुए शिकायत की। लेकिन डीएसओ ने मात्र जांच करने का आश्वासन देते हुए मौके पर कोई कार्रवाही नहीं की, जिससे उपभोक्ताओं ने नाराजगी भी जाहिर की, लेकिन डीएसओ ने कोई ध्यान नहीं दिया।

बाद में जिला रसद अधिकारी ने बताया कि प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर राशन डीलर की जांच की गई है। इसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट बनाकर जिला कलक्टर को दी जाएगी। उसके बाद ही कोई कार्रवाही होगी। उनके साथ प्रवर्तन अधिकारी रामभजन मीणा एवं प्रवर्तन निरीक्षक सुरजभान सिंह भी शामिल थे।.

नहीं मिल रहा है मिड डे मील का दूध, गोपालपुरा के विद्यालय का मामला
निवाई. राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा में दो माह से बच्चों को मिड डे मील में दूध वितरण नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सविता शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि विद्यालय में पोषाहार का चार्ज लईक मोहम्मद के पास है। विद्यालय में 16 दिसंबर से बालकों को दूध नहीं पिलाया जा रहा है। अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन को कई बार इस संबंध में अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग