1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांध से युवा लगा रहे गोते, कही भारी पड़ ना जाए सैलानियों की मौज-मस्ती

जिले के दूसरे पर्यटन स्थल धुवांकला स्थित मोतीसागर बांध लबालब होने पर प्रतिदिन आ रहे हजारों सैलानियों से युवा सैलानी गहराई वाले जल-भराव एवं चादर के जल-प्रपात स्थल स्थित बहाव क्षेत्र में उंचाई से गोते लगा अपना जीवन संकट में डाल रहे है।

2 min read
Google source verification
बांध से युवा लगा रहे गोते, कही भारी पड़ ना जाए सैलानियों की मौज-मस्ती

बांध से युवा लगा रहे गोते, कही भारी पड़ ना जाए सैलानियों की मौज-मस्ती

दूनी. जिले के दूसरे पर्यटन स्थल धुवांकला स्थित मोतीसागर बांध लबालब होने पर प्रतिदिन आ रहे हजारों सैलानियों से युवा सैलानी गहराई वाले जल-भराव एवं चादर के जल-प्रपात स्थल स्थित बहाव क्षेत्र में उंचाई से गोते लगा अपना जीवन संकट में डाल रहे है।


स्थानीय पुलिस थाने के पुलिसकर्मी प्रतिदिन ड्यूटी कर रहे तो प्रशासनिक एवं परियोजना के अधिकारी भी निगरानी को आ रहे है, लेकिन सभी मुकदर्शक बन वापस चले जाते है, इससे बांध पर आने वाले सैलानियों की मौज-मस्ती भारी पड़ती दिखाई दे रही है।

उल्लेखनीय है कि सत्रह फीट भराव क्षमता एवं तेरह बुर्जो वाले मोतीसागर बांध के लबालब हो चादर चलने के बाद एक सप्ताह से प्रतिदिन मौज-मस्ती एवं पिकनिक मनाने दूर-दूर से आ रहे सैलानी बांध के जल-प्रपात में लहाने का लुत्फ ले रहे है तो युवा सैलानी जल-भराव एवं उंचाई से गोते लगा तैरने का लुत्फ ले रहे है।

हालांकि कई लोग जल-प्रपात की कुंडिय़ों एवं आस-पास बह रहे पानी में बैठकर चादर का लुत्फ ले रहे है। हालांकि घाड़ थाना पुलिस का जाप्ता यहा मौजूद रहता है तो प्रशासनिक, बीसलपुर परियोजना अधिकारी बार-बार निगरानी को आ रहे है, लेकिन सब कुछ देख कर वापस चले जाते है।

गलवानिया बांध की दोबारा चली चादर

उनियारा. उपखंड क्षेत्र में सोमवार रात को हुई बारिश से गलवानिया बांध की चादर दोबारा चलना शुरू हो गया है। पिछले दिनों एक सप्ताह क्षेत्र में हुई लगातार बरसात से सभी छोटे बड़े बांध तालाब लबालब होने से उनकी चादरों से पानी बहना शुरू हो गया था।

इनमें गलवानिया बांध की भी चादर चलीद्व जो बारिश कम होने के साथ ही बंद भी हो गई। सोमवार रात को हुई बरसात से बांध की चादर मंगलवार को दोबारा चलना शुरू हो गया ।जलसंसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी कनिष्ठ अभियंता रवीना मीणा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान गलवानिया बांध पर 24 तथा ठिकरिया बांध पर 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई ।

बरसात से गलवानिया बांध पर 3 इंच की चादर दोबारा चलना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि विभाग अंतर्गत आने वाले दूधी सागर बांध की चादर बन्द हो गई जबकि क्षेत्र के सबसे बड़े गलवा बांध एवं कुम्हारिया की 2-2 इंच, श्योदानपुरा की 3 इंच तथा ठिकरिया बांध की 1 इंच चादर लगातार चल रही है।