
प्रदेश के 6 विद्यालयों के नवाचारों की बनाई डॉक्यूमेंट्री, तूड़ीदान को देश देखेगा
शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली की ओर स्थापित नीपा के निर्देशों की अनुपालना में राज्य के 6 विद्यालयों की शैक्षिक नवाचारों के तहत किए गए अलग अलग प्रयासों की वीडियो डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है। नीपा गाइडलाइन के अनुसार जिले के जयकिशनपुरा विद्यालय की भौतिक विकास को लेकर तूड़ीदान के लिए किए गए प्रयासों की वीडियो डॉक्यूमेंट्री 8 से 10 मिनट की बनाकर देश प्रदेश में दिखाया जाएगा। शिक्षा में तूड़ीदान (सरसों फसल वेस्ट) से करीब 25 लाख रुपए की राशि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा को मिली। इसके बाद से ही यह विद्यालय पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना है।
समूह चर्चा की
नवाचारी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) गोनेर (जयपुर) ने राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली के निर्देशन में जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भौतिक संसाधनों की पूर्ति के लिए तूड़ीदान के किए गए प्रयासों की डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए सीमेंट गोनेर जयपुर के असोसिएट प्रोफेसर राधेश्याम शर्मा व उमा गौतम की नेतृत्व में टीम विद्यालय आई।
टीम ने समुदाय के साथ विद्यालय में समूह में चर्चा की। जहां सरपंच गिर्राज प्रजापत, पीईईओ पन्ना लाल रैगर, सीबीईओ पीपलू रिसोर्स पर्सन रङ्क्षवद्र कुमार विजयवर्गीय, एसएमसी अध्यक्ष बृजमोहन प्रजापत, हनुमान पटेल, सीताराम शर्मा, गिर्राज हाकला, श्योजी लाल, जगदीश, चंदालाल, प्रजापत, गणेश शर्मा, प्रहलाद शर्मा, किशन बैरवा, प्रधानाध्यापक हेमराज माली, शिक्षक मोरपाल गुर्जर, दिनकर विजयवर्गीय, शंकर लाल मीणा, रायङ्क्षसह, कन्हैया शर्मा, निरमा चौधरी, घनश्याम लक्षकार, शारीरिक शिक्षक अंकित कुमार सुमित आदि से विस्तृत चर्चा की।
टीम ने बताया कि यह तूड़ीदान किस प्रेरणा से किया, किस तरह किया, समुदाय एवं शिक्षक के मन में यह विचार कैसे आया को जानने की कोशिश की गई है। तूड़ीदान राशि से किस तरह के कार्य होंगे की भी चर्चा की गई। आगे भी विद्यालय के भौतिक विकास को लेकर किस तरह को योजना बनाई गई है को जाना।
प्रदेश के इन विद्यालयों की भी बनाई डॉक्यूमेंट्री
टीम ने बताया कि राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेंट) गोनेर ने राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली के निर्देशन में राउमावि फागी में नामांकन वृद्धि, राउमावि दामोदरपुरा बस्सी में प्राथमिक कक्षाओं में अधिगम स्तर उन्नयन के लिए नवाचार, राउमावि कावेरी पथ जयपुर में माध्यमिक कक्षाओं में अधिगम स्तर उन्नयन के लिए नवाचार, राउमावि चांदोली अलवर में विज्ञान मेले में विद्यार्थियों की भागीदारी, राउमावि बंबोरा अलवर में कॅरियर लैब का निर्माण विषय पर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है।
Published on:
26 Feb 2024 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
