1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही गत दिनों निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। ऐसे में बांध से बनास नदी में पानी की निकासी एक माह से जारी है।  

2 min read
Google source verification
बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी

बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी

राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही गत दिनों निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। ऐसे में बांध से बनास नदी में पानी की निकासी एक माह से जारी है। बांध से बायीं मुख्य नहर में पानी की निकासी भी यथास्थिति में रही। बांध से बनास नदी में छोड़े जा रहे पानी के चलते बांध से बनास में अब तक कुल 9.70 टीएमसी से अधिक पानी बनास में छोड़ा जा चुका है।


बीसलपुर बांध परियोजना के सहायक अभियंता श्रीपथ सोलंकी ने बताया कि बनास नदी में गेट संख्या 9 से बनास नदी में पानी की निकासी 601 क्यूसेक की जा रही थी। जिसे रविवार शाम 6.30 बजे गेट संख्या 9 को 30 सेमी खोलकर पानी की निकासी बढ़ाते हुए 1803 क्यूसेक कर दी थी, जो सोमवार शाम तक यथास्थिति में जारी रही।

वहीं बांध की बायीं मुख्य नहर में शनिवार तक 25 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जिसे रविवार को 10 क्यूसेक बढ़ाकर 35 क्यूसेक कर दिया गया है, जो सोमवार को भी जारी रही। गौरतलब है कि बीसलपुर बांध का गेज गत 26 अगस्त को 315.50 आरएल मीटर पूर्ण जलभराव होने से बांध के दो गेट आधा आधा मीटर तक खोलकर बनास नदी में छह हजार क्यूसेक पानी की निकासी से शुरुआत की गई थी।

जो पानी की आवक को मध्यनजर रखते हुए पानी की निकासी को कभी कम तो कभी अधिक करते हुए लगातार 32वें दिन सोमवार को भी जारी रही। इसी प्रकार टोडारायङ्क्षसह उपखंड क्षेत्र के तालाबों को भरने के बांध की बायीं मुख्य नहर में छोड़ा जा रहा पानी अभी भी जारी है। बांध से बायीं मुख्य में अभी 25 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जिसे 35 क्यूसेक कर दिया गया है। बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर चल रहा है। डाई नदी का गेज 2.20 मीटर दर्ज किया गया है। खारी नदी का गेज 0.05 मीटर है।