18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video-गलती से पी गया शराब, गुस्से में कर दी हत्या

शराब पीने से हुआ नाराज तो कर दी हत्यापुलिस पूछताछ में हुआ खुलासाटोंक जिले के राजमहल कस्बे में मानसिक रूप से कमजोर युवक की हत्या आरोपी ने इस लिए की थी वह उसकी शराब पी गया। इसका खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ है। जबकि आरोपी मृतक को जानता तक नहीं था। मृतक की महज गलती यह थी कि वह आरोपी की शराब पी गया था।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 03, 2023

गलती से पी गया शराब, गुस्से में कर दी हत्या
शराब पीने से हुआ नाराज तो कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
टोंक जिले के राजमहल कस्बे में मानसिक रूप से कमजोर युवक की हत्या आरोपी ने इस लिए की थी वह उसकी शराब पी गया। इसका खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ है। जबकि आरोपी मृतक को जानता तक नहीं था। मृतक की महज गलती यह थी कि वह आरोपी की शराब पी गया था।


राजमहल कस्बे के देवली मार्ग पर शुक्रवार अलसुबह मानसिक रूप से कमजोर हेमराज जाट की हत्या कर दी थी। पुलिस ने चार घंटे बाद ही आरोपी शंकर कंजर को गिरफ्तार कर लिया था।


पुलिस पूछताछ में आरोपी शंकर ने हेमराज के सिर पर लकड़ी से वार करने के साथ ही लात घूंसे मारना कबूल किया है। दूनी थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान बताया कि हेमराज मानसिक रूप से कमजोर है इसकी जानकारी आरोपी को नहीं थी।


दरअसल हेमराज शुक्रवार अलसुबह देवली सडक़ मार्ग पर टहल रहा था। वहीं आरोपी शंकर उसके मकान के बाहर पानी के टेंक पर बैठकर शराब पी रहा था। तभी हेमराज उसके पास चला गया।


मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण हेमराज शराब को समझ नहीं सका और वह पानी समझकर पी गया। इससे आरोपी शंकर को गुस्सा आ गया और उसने हेमराज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। नशे की हालत में आरोपी ने हेमराज के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया। इसी के साथ लात घूंसे से मारपीट करता हुआ वह उसे देवली मार्ग पर ले गया।

जहां हेमराज बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी मकान के निकट कांटों की बाड़ में लकड़ी छिपाकर खेतों की ओर भाग गया। जब उसे पुलिस की ओर से तलाश करने की जानकारी हुई तो वो झाडिय़ों में दुबककर बैठ गया। जहां से पुलिस ने कदमों के निशान पर आरोपी को पकड़ लिया।