16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम

कनवाड़ा पंचायत के स्यावता गांव स्थित माताजी मोहल्ला निवासी महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर शनिवार को सडक़ पर बर्तन सहित अन्य सामान रख आवां-नैनवां मार्ग पर जाम लगा दिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम

सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम

दूनी. तहसील क्षेत्र की कनवाड़ा पंचायत के स्यावता गांव स्थित माताजी मोहल्ला निवासी महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर शनिवार को सडक़ पर बर्तन सहित अन्य सामान रख आवां-नैनवां मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच एवं बीसलपुर परियोजना अधिकारियों से वार्ताकर जाम हटवा मार्ग सुचारू कराया।

नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि स्यावता में कई दिनों से बीसलपुर पेयजल योजना अधिकारियों की लापरवाही के चलते आधे गांव में पानी नही आने से नाराज एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने बर्तन, पत्थर, झाडिय़ां सहित रस्सियां बांध आवां-नैनवा मार्ग पर जाम लगा और बीसलपुर पेयजल योजना धिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

समझाइस कर जाम हटवाया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच दीपा कुमारी सहित अधिकारियों से वार्ताकर महिलाओ ंसे समझाइस कर जाम हटवा मार्ग सुचारू किया। इस मौके पर नरङ्क्षसह मीणा, कालूराम, रामफूल मीणा, रामङ्क्षसह मीणा, रामनरेश मीणा व एक दर्जन महिलाएं थी।


यह था मामला:

गौरतलब है कि बीसलपुर पेयजल योजना ठेकेदार माताजी मोहल्ले में जेसीबी से सडक़ खोद पाइप लाइन लगाने आए थे। इस पर सरपंच ने सीधे जेसीबी के बजाय ब्रेकर लगा सडक़ खोदने को कहा, इस पर ठेकेदार कार्मिक वहां से चले गए। इस दौरान पाइप लाइन नहीं डाले जाने से नाराज महिलाओं ने आवां-नैनवा पर बर्तन सहित अवरोध लगाकर जाम कर दिया।