
अवैध नशा कारोबारी नहीं आ रहे बाज, तस्करों पर पुलिस कस रही शिकंजा
चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब परोसे जाने का संदेह है। ऐसे में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस टीमों को अलर्ट किया जा रहा है। आबकारी विभाग भी पैनी नजर बनाए हुए है। नतीजतन चुनाव के प्रथम तीन सप्ताह में करीब 48 लाख 74 हजार 228 रुपए कीमत की अवैध शराब व उसमें प्रयुक्त वाहन जब्त किए जा चुके हैं।
21 से अधिक कीमत की स्मैक व गांजा जब्त:
चुनाव के दौरा जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में 9 प्रकरण दर्ज किए हैं। जबकि 77.87 ग्राम अवैध स्मैक, 7.200 किलोग्राम अवैध गांजा, 6.320 किलोग्राम अवैध डोडापोस्त जब्त, 3 मोटरसाइकिल, 28600 रुपए नकद जब्त किए हैं। इनकी कुल कीमत 21,75,800 रुपए आंकी गई है।
शराब परोसने का अंदेशा
चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब परोसने का अंदेशा रहता है, लेकिन चुनाव आचार संहिता में ऐसी सामग्री बांटने पर पूर्णतया पाबंदी है। आचार संहिता की पालना में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आबकारी विभाग की ओर से इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया हुआ है। जिस पर लोग सूचना दे सकते हैं।
स्मैक गांजे की भी तस्करी
चुनाव के दौरान टोंक जिले में अवैध शराब के साथ स्मैक गांजे तस्करी भी कम नहीं हो रही है। पुलिस एवं प्रशासन का पूरा फोकस चुनाव में होने के कारण तस्करी करने वाले अधिक सक्रिय हो रहे हैं। लेकिन पुलिस उन पर भी शिकंजा कस रही है।
तीन सप्ताह की कार्रवाई एक नजर
आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज - 93
अब तक इतने अपराधियों की जब्ती- 89
इतने लीटर अवैध शराब जब्त 5721.38
इसकी अनुमानित कीमत 36,70,598 रुपए
अपराध में प्रयुक्त की गई नकद 3630 रुपए
अवैध शराब ले जाते जब्त वाहन -03
अनुमानित कीमत वाहन की 12,00,000 रुपए
चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है। चुनाव के प्रथम तीन सप्ताह में करीब 48 लाख की अवैध शराब व प्रवक्त वाहनों को जब्त किया है। पुलिस टीम सक्रिय है। चुनाव में अवैध शराब परोसने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।
राजर्षि राज, एसपी, टोंक
Published on:
04 Nov 2023 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
