22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बारिश में ही टूटे बीसलपुर बांध परियोजना में बनाए सिंचाई के लिए धोरे

Tonk news, Tonk Hindi News बीसलपुर बांध परियोजना ( Bisalpur dam project ) की ओर से एक पखवाड़े बनाए गए सिंचाई के धोरे पहली बारिश ( First rain ) में ही जगह- जगह से धराशाही हो गए। खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए धोरे एक पखवाड़े में पहली बारिश के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो गए।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jul 08, 2019

drys-made-for-broken-irrigation-in-the-first-rain

पहली बारिश में ही टूटे बीसलपुर बांध परियोजना में बनाए सिंचाई के लिए धोरे

राजमहल. बीसलपुर बांध परियोजना ( Bisalpur Dam project ) की ओर से एक पखवाड़े बनाए गए सिंचाई के धोरे पहली बारिश ( first rain ) में ही जगह जगह से धराशाही हो गए।

नयागांव निवासी वार्ड पंच राजराज जाट, शैतान चौधरी, नीरज पारीक, सांवरिया जाट, गोविन्द सिंह, बद्री लाल शर्मा, प्रकाश जाट सहित लोगों ने बताया कि बांध परियोजना की ओर से नयागांव के खेल मैदान के करीब, नेगडिय़ा गांव की तरफ व मंूडिय़ा गांव के रास्ते की ओर खेतों में सिंचाई के लिए बनाए गए धोरे एक पखवाड़े में पहली बारिश के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो गए। परियोजना के अभियंताओं को भी अवगत कराया, लेकिन अनदेखी के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


बांध परियोजना की ओर से हर खेत तक सिंचाई के लिए नहरों का पानी पहुंचाने के चलते धोरे निर्माण करवाना था। इसमें कई जगह नई कुंडिया (होद) निर्माण का कार्य भी शामिल था। अनदेखी के कारण कई जगहों पर पुराने होद व पुराने धोरों पर ही सीमेंट लगाकर कार्यपूर्णकर लिया गया।


बीसलपुर बांध में छह सेमी पानी आया
राजमहल. बीसलपुर बांध सहित जलभराव क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई बारिश के चलते पानी की आवक दर्ज की गई है। बांध के कन्ट्रोल रूम अनुसार बांध में बीते 24 घंटों के दौरान कुल छह सेमी पानी की आवक हुईहै। बांध का गेज शनिवार को 305.34 आर एल मीटर था जो रविवार सुबह 6 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 305.40 आर एल मीटर हो गया है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 38 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

अब तक कुल 112 एमएम बारिश हो चुकी। बांध के जलभराव क्षेत्र भीलवाड़ा व चित्तोडगढ़़ जिलों में हो रही बारिश के चलते बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 1.05 मीटर दर्ज किया गया है। बनास नदी का काफी लम्बा क्षेत्र अभी सूखा होने के कारण त्रिवेणी के गेज का पानी बांध के जलभराव तक पहुंचना असम्भव माना जा रहा है।
आर एम 0807 सीडी-राजमहल। बीसलपुर बांध।

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग